Inkhabar

PM मोदी की हत्या करने की धमकी, खुफिया एजेंसियां सतर्क

लखनऊ. यूपी के मथुरा में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में उनकी हत्या की धमकी से हड़कंप मच गया है. मथुरा के एसएसपी को मिले एक खत में मोदी की हत्या करने की बात कही गई है. खत के अलावा एसएसपी के मोबाइल में मैसेज भी आया जिसमें रैली के दौरान मोदी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 24, 2015 03:39:49 IST

लखनऊ. यूपी के मथुरा में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में उनकी हत्या की धमकी से हड़कंप मच गया है. मथुरा के एसएसपी को मिले एक खत में मोदी की हत्या करने की बात कही गई है. खत के अलावा एसएसपी के मोबाइल में मैसेज भी आया जिसमें रैली के दौरान मोदी की हत्या करने की धमकी दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष में 25 मई को मथुरा स्थित दीनदयाल धाम में एक रैली को संबोधित करने आ रहे हैं. उनके आगमन से ठीक पहले उनकी हत्या की धमकी मिलने से मथुरा जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

रैली स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने में जुटे एसएसपी ने बताया, ‘मेरे मोबाइल पर एक धमकी भरा मैसेज आया है. इसके पहले, आज ही मेरे दफ्तर में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एक धमकी भरा पत्र भी आया है.’ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पास मोबाइल मैसेज और लिखित पत्र आने के बाद जिले की सुरक्षा एजेंसियां और केंद्रीय खुफिया एजेंसियां चौकन्ना हो गई हैं. मथुरा के एसपी (क्राइम) अशोक कुमार ने बताया कि पत्र और एसएमएस की जांच की जा रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह मैसेज कहां से आया है और किसने भेजा है. हालांकि पुलिस अधिकारी मैसेज को किसी सिरफिरे व्यक्ति की करतूत भी मान रहे हैं.

 

Tags