Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘पद्मावत’ के लिए रणवीर सिंह के बाद दीपिका पादुकोण को मिला पहला अवार्ड, एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन को कहा शुक्रिया

‘पद्मावत’ के लिए रणवीर सिंह के बाद दीपिका पादुकोण को मिला पहला अवार्ड, एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन को कहा शुक्रिया

पद्मावत देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने दीपिका पादुकोण के अभिनय की तारीफ करते हुए उन्हें अपना ऑटोग्राफ और फूलों का एक गुलदस्ता भेजा है. बिग बी के इस सम्मान के लिए दीपिका ने उनका शुक्रिया अदा किया है. आपको बता दें दीपिका और अमिताभ फिल्म पीकू में साथ काम कर चुके हैं. अमिताभ ने दीपिका से पहले रणवीर सिंह के अभिनय की तारीफ करते हुए उन्हें भी ऐसा ही गुलदस्ता भेंट किया था जिसके बाद रणवीर ने कहा था कि उन्हें उनका पहला अवार्ड मिल गया.

Deepika padukone
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2018 17:49:54 IST

नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे हफ्ते भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में दीपिका पादुकोण से लेकर रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. अमिताभ बच्चन भी इन सितारों के अभिनय के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने हाल ही में रणवीर सिंह को फूलों का एक गुलदस्ता भेजा और इसके साथ उन्होंने अपना ऑटोग्राफ भी रणवीर को दिया. अब बिग बी ने दीपिका को भी कुछ इसी तरह का सम्मान भेंट किया है. 

दीपिका पादुकोण ने अमिताभ बच्चन के इस सम्मान को सोशल मीडिया पर शेयर किया और बिग बी का शुक्रिया अदा किया. आपको बता दें दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन फिल्म पीकू में नजर आ चुके हैं. इस फिल्म में अमिताभ ने दीपिका के बाबा यानी पिता की भूमिका अदा की थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. खैर इन दिनों दीपिका की फिल्म पद्मावत का जलवा है.

https://www.instagram.com/p/BesNyKGB9Ip/?taken-by=deepikapadukone

आपको बता दें संजय लीला भंसाली की फिल्म का करणी सेना जमकर प्रदर्शन कर रही थी और फिल्म को लेकर उनका गुस्सा आज भी जारी है. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती की भूमिका अदा की है वहीं रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के रोल में नजर आ रहे हैं और शाहिद कपूर ने राजा रतन सिंह की भूमिका निभाई. विवादों के बाद भी भंसाली की पद्मावत अच्छी कमाई कर रही है. 

करणी सेना ने पद्मावत के खिलाफ विरोध वापस लेने की खबर को बताया फर्जी, ट्विटर पर दी ये सफाई

सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और रकुलप्रीत की फिल्म अय्यारी की मुश्किल बढ़ी, एक बार फिर टल सकती है रिलीज

 

 

 

Tags