Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सफाई का जायजा लेते समय नाले में गिरे पणजी के मेयर

सफाई का जायजा लेते समय नाले में गिरे पणजी के मेयर

शहर के नाले की गंदगी दूर करवाने में लगे मेयर खुद उस नाले में जा गिरे. मामला रविवार सुबह का है जब पणजी के मेयर सुरेंद्र फर्तादो शहर में बने नाले की सफाई का जायजा लेने गए थे. इस दौरान वो 6 अन्‍य पत्रकारों के साथ मशीन पर सवार होकर नाले की सफाई का काम देख रहे थे.

पणजी, गोवा, मेयर, नाला, सफाई, निरिक्षण
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2016 14:13:42 IST
पणजी. शहर के नाले की गंदगी दूर करवाने में लगे मेयर खुद उस नाले में जा गिरे. मामला रविवार सुबह का है जब पणजी के मेयर सुरेंद्र फर्तादो शहर में बने नाले की सफाई का जायजा लेने गए थे. इस दौरान वो 6 अन्‍य पत्रकारों के साथ मशीन पर सवार होकर नाले की सफाई का काम देख रहे थे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
तभी अचानक सफाई करते-करते मशीन पलट गई और बचने की काफी कोशिशों के बाद भी मेयर अन्‍य लोगों समेत नाले में गिर गए. जानकारी के अनुसार मेयर तीसरी बार नाले पर चल रहे सफाई कार्य का जायजा लेने आए थे. नाले में उपयोग की जा रही मशीन गंदगी निकालने के लिए थी.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
मशीन पर उसकी क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए थे जिसके चलते यह हादसा हो गया. घटना के वक्‍त वहां बड़ी संख्‍या में लोग मौजूद थे जिन्‍होंने तुरंत मेयर और अन्‍य लोगों को बाहर निकाला.
 
 

Tags