Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मैसूर के राजघराने पर कैसा श्राप, क्या छिन जाएगा राज सिंहासन?

मैसूर के राजघराने पर कैसा श्राप, क्या छिन जाएगा राज सिंहासन?

कर्नाटक के मैसूर में वाडियार राजघराने के महाराज यदुवीर और राजस्थान के डूंगरपुर की राजकुमारी तृषिका सिंह शादी के बंधन में बंध गए हैं. पूरा राजमहल शादी के जश्न में डूबा है, लेकिन वाडियार राजपरिवार के माथे पर चिंता की लकीरें भी हैं और इसकी वजह सदियों पुराना एक शाप है.

इंडिया न्यूज, श्राप, राजघराना, शाही शादी, मैसूर
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2016 17:05:17 IST
मैसूर. कर्नाटक के मैसूर में वाडियार राजघराने के महाराज यदुवीर और राजस्थान के डूंगरपुर की राजकुमारी तृषिका सिंह शादी के बंधन में बंध गए हैं. पूरा राजमहल शादी के जश्न में डूबा है, लेकिन वाडियार राजपरिवार के माथे पर चिंता की लकीरें भी हैं और इसकी वजह सदियों पुराना एक श्राप है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अगर वह श्राप सच हो गया तो मैसूर के राजा बेताज बादशाह बनकर रह जाएंगे और वाडियार राजवंश का शाही अंदाज सरकार के रहमोकरम का मोहताज बन जाएगा.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
अब सवाल उठता है कि यह श्राप आखिर राजघराने को दिया किसने था और कौन-सा श्राप दिया था. यह सब जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘शाही शादी की श्राप कथा’ !

Tags