Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UP: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार से, 66.37 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, CCTV कैमरों की निगरानी में होगी परीक्षा

UP: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार से, 66.37 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, CCTV कैमरों की निगरानी में होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार (6 फरवरी) से शुरू हो रही हैं. नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं.

cheating in bjp leader house
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2018 04:26:07 IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मंगलवार 06 फरवरी से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरु होने जा रही हैं. इन परीक्षाओं के नकलमुक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार के आदेश पर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली हैं. इसको लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गईं. नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों के जरिए परीक्षा केंद्रों पर खास नजर रखी जाएगी. यूपी बोर्ड की इस साल की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 66,37,018 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वालों में हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 36,55,691 और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 29,81,327 है. परीक्षार्थियों की संख्या पिछले साल की तुलना में 5.76 लाख अधिक है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव शिवलाल ने मीडिया को बताया कि बोर्ड परीक्षा में नकल को रोकने के लिए बोर्ड ने सभी एग्जामिनेशन सेंटर्स पर पहली बार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है.

यूपी बोर्ड की तरफ से सूबे के सभी जिलों के संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में सबसे ऊपर आगरा जिला है. यहां पर संवेदनशील केंद्रों की संख्या 14 है. जबकि अति संवेदनशील केंद्रों की संख्या 37 है. दूसरे नंबर पर अलीगढ़ है. जबकि इलाहाबाद में संवेदनशील केंद्रों की संख्या 76 और अति संवेदनशील केंद्रों की संख्या 21 है.

AIIMS MBBS 2018: एम्स में एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुरू, 5 चरणों में समझिए पूरी प्रक्रिया

Tags