Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सोने की खान बनी गाय, मूत्र से निकला 10 मिलीग्राम सोना !

सोने की खान बनी गाय, मूत्र से निकला 10 मिलीग्राम सोना !

बचपन में आपने सोने के अंडे देने वाली मुर्गी की कहानी सुनी होगी, लेकिन आज हम आपके एक ऐसी गाय की कहानी सुनाएंगे जिसके मूत्र में सोना मिला है.

गाय, सोना, गौमूत्र, गीर, गुजरात, एग्रीकल्‍चरल यूनिवर्सिटी, जूनागढ़
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2016 14:14:49 IST
जूनागढ़. बचपन में आपने सोने के अंडे देने वाली मुर्गी की कहानी सुनी होगी, लेकिन आज हम आपके एक ऐसी गाय की कहानी सुनाएंगे जिसके मूत्र में सोना मिला है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल गुजरात के जूनागढ़ की गायों के मूत्र से सोना निकलने का मामला सामने आया है. जूनागढ़ एग्रीकल्‍चरल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इसकी पुष्टि की है. यूनिवर्सिटी के लैब में गीर की 400 गायों को मूत्र का परीक्षण किया गया, जिसमें पता चला कि 1 लिटर मूत्र में 3 मिलीग्राम से 10 मिलीग्राम तक सोना मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक मूत्र में स्वर्ण लवण घुले हैं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
यूनिवर्सिटी के बायोटेक्‍नोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. बीए गोलकिया के मुताबिक 400 गौमूत्र सैंपल की जांच हुई, जिसमें सोना होने की पुष्टि हुई. गोलकिया ने कहा कि उन्होंने ऊंट, भैंस, भेड़ और बकरियों के मूत्र की भी जांच की, लेकिन उनमें कोई एंटी बॉयोटिक तत्व नहीं मिले.

Tags