Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘नानू की जानू’ 6 अप्रैल को होगी रिलीज, अभय देओल के साथ पत्रलेखा करेंगी रोमांस

‘नानू की जानू’ 6 अप्रैल को होगी रिलीज, अभय देओल के साथ पत्रलेखा करेंगी रोमांस

नानू की जानू की रिलीज डेट सामने आ गई है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है. अभय देओल की फिल्म नानू की जानू 6 मार्च को रिलीज होगी. इस फिल्म में अभय के साथ पत्रलेखा रोमांस करती नजर आएंगी. यह एक लव स्टोरी  बेस्ट फिल्म है जिसके पोस्टर को देख कर हमने अंदाजा लगा लिया था. फिल्म का निर्देशन फराज हैदर कर रहे हैं वहीं साजिद कुरैशी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

abhay deol
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2018 18:36:02 IST

नई दिल्ली: अभय देओल काफी समय बाद फिल्म नानू की जानू में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का एक एक पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें काफी खूबसूरत अंदाज में दिल बना दिखाई दिया. अब के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई है क्योंकि उनकी फिल्म नानू की जानू की रिलीज डेट सामने आ गई है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है. 

अभय देओल की फिल्म नानू का जानू 6 मार्च को रिलीज होगी. इस फिल्म में अभय के साथ पत्रलेखा रोमांस करती नजर आएंगी. यह एक लव स्टोरी  बेस्ट फिल्म है जिसके पोस्टर को देख कर हमने अंदाजा लगा लिया था. फिल्म का निर्देशन फराज हैदर कर रहे हैं वहीं साजिद कुरैशी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. अभय के साथ पत्रलेखा सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार नजर आएंगी जिसके लिए वो काफी उत्साहित हैं. 

पिछली बार जब अभय ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया था तो उसके साथ उन्होंने लिखा था, ‘डार्क कॉमिडीस मेरा फेवरिट जॉनर, #Nanukijaanu’  आपको बता दें आखिरी बार अभय साल 2016 में आई फिल्म हैप्पी भाग जाएगी में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ डायना पेंटी भी थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ठीक ठाक प्रदर्शन किया था. खैर अब अभय काफी समय बाद किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं इस बात को लेकर उनके फैंस काफी एक्साईटेड होंगे. अभय ने अपने फिल्मी सफर में ही बहुत अच्छी अदाकारी और नये तरह के सिनेमा मे काम करके अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया है.  फिल्म देव-डी में उनके “देव” और ओए लक्की.. लक्की ओए में शातिर चोर की भूमिका को बहुत पसंद किया गया था. 

अभिनेत्री पत्रलेखा ने अभिनेता राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘सिटीलाइट्स’ से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. इसके बाद पत्रलेखा ने फिल्म ‘लव गेम्स’ में अपने ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगाया.  अब जाकर उनके हाथ ‘नानू की जानू’ नाम की एक फिल्म लगी है.

सलमान खान ने ट्वीट किया- लड़की मिल गई, कंडोम कंपनी Durex ने कहा- बधाई हो

अक्षय कुमार ने बनाया नया रिकॉर्ड भारत के साथ रूस में भी एक साथ रिलीज़ होने वाली पहली बॉलिवुड फिल्म बनी पैडमैन

https://www.youtube.com/watch?v=nixVIBnmqww

 

Tags