Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bharat Movie Release Date: 2019 के बड़े त्योहारों को सलमान खान ने किया बुक, सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ होगी ईद के मौके पर रिलीज

Bharat Movie Release Date: 2019 के बड़े त्योहारों को सलमान खान ने किया बुक, सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ होगी ईद के मौके पर रिलीज

Bharat Movie Release Date: सलमान खान की 2019 में दो बड़ी फिल्मों का ऐलान हो गया है. सलमान खान ने सबसे पहले 2019 की ईद को बुक कर लिया है. इस दिन सलमान के करियर की सबसे मंहगी फिल्म भारत को रिलीज होगी. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही भारत फिल्म में ग्राफिक्स और वीएफएक्स मामले में काफी पैसे खर्च किए जाएंगे. बता दें सलमान खान की फिल्म किक 2 भी 2019 क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.

salman khan bharat
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2018 10:03:08 IST

मुंबई. सलमान खान की 2019 में दो बड़ी फिल्मों का ऐलान हो गया है. सलमान खान ने अभी से 2019 की ईद और क्रिसमस को बुक कर लिया है. हाल में साजिद नाडियावाला ने बताया था कि वो सलमान खान के साथ क्रिसमस के मौके पर किक 2 को रिलीज करेंगे. इसी के साथ दूसरी बड़ा ऐलान ये है कि सलमान ने ईद को भी बुक कर लिया है. सलमान खान 2019 की ईद पर अपनी दूसरी बड़ी फिल्म ‘भारत’ को रिलीज करेंगे. भारत में सलमान एक दम अलग रूप में नजर आने वाले हैं. ‘भारत’ फिल्म को जाने माने डायरेक्टर अली अब्बास निर्देशित कर रहे हैं.

सलमान खान की फिल्म भारत ईद 2019 के मौके यानि 6 जून को रिलीज हो सकती है. फिल्म भारत के बारे में बताया जा रहा है कि सलमान खान के करियर की ये फिल्म सबसे मंहगी फिल्म होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म भारत का 200 करोड़ रुपये बजट है. फिल्म में तकनीकी इफेक्ट्स और सलमान खान के लुक पर काफी ध्यान दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की में एक आदमी के 17 से 70 साल की कहानी को पर्दे पर दिखाया जाएगा.  हाल में ही फिल्म भारत के डायरेक्टर अली अब्बास ने ट्वीट के जरिए बताया था कि फिल्म की पटकथा तैयार हो चुकी है. 

गौरतलब है कि सलमान खान की इस साल रेस 3 फिल्म आ रही है. रेस 3 में सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और जैकलीन, डेसी शाह जैसे बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं. वहीं अगर साल 2019 की बात करें तो सलमान ने अभी से 2019 के बड़े त्योहारों को बुक कर लिया है. सलमान की फिल्म ‘भारत’ के लिए ईद और किक 2 के लिए क्रिसमस बुक कर लिया है. बुधवार सुबह ही इन दोनों बड़ी फिल्मों का ऐलान हुआ है. 

Tags