Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जब समंदर से निकलेगा मोदी का शेषनाग, दुश्मन को कर देगा खाक

जब समंदर से निकलेगा मोदी का शेषनाग, दुश्मन को कर देगा खाक

शेषनाग का नाम आपने सुना होगा और हिंदू माइथोलॉजी के मुताबिक समंदर में शेषनाग से ज्यादा ताकतवर और खतरनाक कोई दूसरा नहीं. इसका एक ही जहरीला वार किसी को भी खाक कर देने के लिये काफी है.

नरेंद्र मोदी, मोदी का शेषनाग, समंदर, हिंदू, हिंदुस्तान
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2016 16:36:58 IST
नई दिल्ली. शेषनाग का नाम आपने सुना होगा और हिंदू माइथोलॉजी के मुताबिक समंदर में शेषनाग से ज्यादा ताकतवर और खतरनाक कोई दूसरा नहीं. इसका एक ही जहरीला वार किसी को भी खाक कर देने के लिये काफी है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अब हिन्दुस्तान के समंदर में मोदी का शेषनाग आने वाला है. अमेरिका, रूस और ब्रिटेन जैसे देशों के पास समंदर में तबाही मचाने वाला ऐसे टॉरपीडो पहले से ही मौजूद हैं. चीन भी ऐसी कई मिसाइलें बना चुका है जो समंदर के अंदर और बाहर सटीक निशाना लगा सकती हैं. पर हिन्दुस्तान की नौसेना को पहली बार ऐसे घातक हथियार से लैस किया गया जा रहा है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
खास बात ये है कि वरुणास्त्र टॉरपीडो को पूरी तरह भारत में ही बनाया गया है. इंडिया न्यूज की खास पेशकश में देखिए एक ऐसा शेषनाग जो दुश्मन को नजर भी नहीं आएगा और अपने शिकार को स्वाहा कर देगा.

Tags