Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सवर्णों की दंबगई से गंदा पानी पीने को मजबूर दलित

सवर्णों की दंबगई से गंदा पानी पीने को मजबूर दलित

अलीराजपुर. एमपी के अलीराजपुर में दबंगों के डर से दलित बस्ती के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. अलीराजपुर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर घटवानी गांव में कुछ दबंग छुआछूत को मानते हुए दलितों को पास के हैडपंप से पानी नहीं भरने देते हैं. घटवानी गांव में दबंगों ने पानी पर पहरा लगा रखा है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 24, 2015 17:38:25 IST

अलीराजपुर. एमपी के अलीराजपुर में दबंगों के डर से दलित बस्ती के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. अलीराजपुर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर घटवानी गांव में कुछ दबंग छुआछूत को मानते हुए दलितों को पास के हैडपंप से पानी नहीं भरने देते हैं. घटवानी गांव में दबंगों ने पानी पर पहरा लगा रखा है. इस गांव के करीब 200 दलित दबंगों के डर से एक कुएं का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.

हैरानी की बात है कि सवर्ण दबंग हैंडपंप पर अपना अधिकार समझते हैं और हैंडपंप से पानी लेने पर दलितों को बेरहमी से पीटते हैं. मीडिया में खबर आने के बाद पीएचई के कार्यपालन मंत्री दलित बस्ती में दूसरे हैंडपंप लगाने की बात कह रहे हैं लेकिन उन्होंने दबंगों पर कार्रवाई की बात नहीं की. वहीं कलेक्टर ने गांव में पंचायत बुलाकर समस्या सुलझाने की बात कही है.

Tags