Inkhabar

माल्या को कोर्ट का समन, 29 जुलाई तक पेश होने को कहा

कर्ज नहीं चुकाने के मामले में फंसे उद्योगपति विजय माल्या को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 29 जुलाई को पेश होने को कहा है. विशेष न्यायाधीश पी.आर. भावके ने माल्या को 29 जुलाई को सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया. वह फिलहाल ब्रिटेन में हैं.

विजय माल्या, पासपोर्ट, सस्पेंड, ब्रिटिश सरकार, गिरफ्तार, पैसा, प्रवर्तन निदेशालय, भगोड़ा घोषि‍त, 1411 करोड़, कुर्क, ED, पीएमएनएल कोर्ट, भगोड़ा घोषित
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2016 03:34:52 IST
मुंबई. कर्ज नहीं चुकाने के मामले में फंसे उद्योगपति विजय माल्या को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 29 जुलाई को पेश होने को कहा है. विशेष न्यायाधीश पी.आर. भावके ने माल्या को 29 जुलाई को सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया. वह फिलहाल ब्रिटेन में हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
मुंबई के समाचार-पत्रों में पेशगी के लिए प्रकाशित विज्ञापन में न्यायाधीश भावके ने कहा है कि माल्या ने धन की हेराफेरी रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत दंडनीय अपराध किया है.
 
9000 करोड़ के कर्ज में डूबे हैं माल्या
विजय माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस, युनाइटेड ब्रेवेरीज होल्डिंग्स और किंगफिशर फिनवेस्ट इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में लोन चुकाने के लिए ऑफर के दस्तावेज जमा किए थे. गौरतलब हो कि विजय माल्या और किंगफिशर एयरलाइंस ने 17 बैंको से 9000 करोड़ का कर्ज लिया था. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
माल्या अब भी विदेश में
अदालत द्वारा बैंक से माल्या के मौजूदा ठिकानों के बारे में पूछे जाने पर बैंक ने कहा कि माल्या अब भी विदेश में हैं और भारत से लंदन जाने के बाद उन्होंने बैंक के अधिकारियों के साथ दो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दो मुलाकातें भी की थीं. माल्या और किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों के गठजोड़ का 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है. अकेले एसबीआई को ही कंपनी से 1,600 करोड़ रुपये से अधिक वसूलने हैं. 

Tags