Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दबंग टूर पर नेपाल चले सलमान खान, कहा स्वैग से स्वागत करने की कर लो तैयारी…

दबंग टूर पर नेपाल चले सलमान खान, कहा स्वैग से स्वागत करने की कर लो तैयारी…

नेपाल में रहने वाले सलमान खान के लाखों फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. अपने 'द-बंग टूर' के तहत दुनिया के कई बड़े शहरों में लाइव स्टेज शोज कर चुके सलमान अब अपने इस टूर के साथ नेपाल में पधारने वाले हैं. जी हां, लंदन, हॉन्गकॉन्ग, मेलबर्न और ऑकलैंड में 'दबंग टूर' के तहत परफॉर्म कर चुके सलमान खान जल्द ही अपनी पूरी टीम के साथ नेपाल जाने वाले है.

दा-बांग टूर
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2018 16:32:12 IST

मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान अब तक अपने दा-बंग टूर से लंदन, हांग कांग, ऑकलैंड और मेलबॉर्न में रह रहे भारतीय मूल के लोगों का मंनोरंजन किया हैं. लेकिन इस बार बॉलीवुड के टाइगर यानी सलमान खान अपना दा-बंग टूर नेपाल में करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

बुधवार को सलमान खान ने एक ट्विट किया जिसमें लिखा था,”नेपाल अब आपकी बारी,स्वैग से स्वागत नहीं करोगे हमारा. दबंग द टूर नेपाल बॉलीवुड, टूंडीखेल, सोहेल खान. ” इस इवेंट में सलमान खान के साथ कई बॉलीवुड सितारें जैसे सोनाक्षी सिन्हा, कृति सेनन, प्रभुदेवा, डेजी शाह, मीट ब्रदर्स और मनीष पॉल भी 10 मार्च को तुंटिकेल, काठमांडू में शामिल होंगे.

सलमान खान का आखिरी इवेंट दिसम्बर 2017 में दिल्ली में हुआ था, जिसमें सलमान खान और उनके साथ इस इवेंट में शामिल बॉलीवुड सितारों ने ‘मुझसे शादी करोगी’ ‘गर्म चाय की प्याली हो’ ‘मुन्नी बदनाम हुई’ ‘प्रेम रत्न धन पायो’ और ‘स्वैग से करेंगे सबका स्वागत’ जैसे गानों पर जमकर डांस किया और अपने फैंस का मंनोरेजन किया. सलमान खान फिलहाल रेस 3 की शूटिंग में व्यस्थ हैं, रेस 3 एस साल ईद पर रिलीज होगी एसके बाद सलमान खान अली अब्बास जफर की भारत की शूटिंग शुरू करेंगे.कयास लगाया जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी. इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद सलमान खान साजिद नाडियाडवाला की किक 2 की शूटिंग करेंगे.जो कि 2019 में क्रिसमस पर रिलीज होगी. हाल ही में सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्सऑफिस ताबड़तोड़ कमाई कर सारे रिकार्ड तोड़ दिये. इस फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ नजर आई थी.

Kick 2 Release Date: सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म Kick 2 की रिलीज डेट का ऐलान, इस मौके पर होगी रिलीज

सलमान खान ने खुद के लिए नहीं जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म लवरात्रि के लिए ढूढ़ी हीरोइन, नाम है वारिना हुसैन

Tags