Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अमृतसर: रेलवे बुकिंग काउंटर पर भीषण आग, 2 करोड़ का नुकसान

अमृतसर: रेलवे बुकिंग काउंटर पर भीषण आग, 2 करोड़ का नुकसान

अमृतसर रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर गुरुवार सुबह आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया. आग इतनी भयंकर लगी थी कि वहां का सारा समान जलकर खाक हो गया. हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जल्द ही आग पर काबू भी पा लिया.

रेलवे, बुकिंग काउंटर, आग, रेलवे स्टेशन, फायर ब्रिगेड
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2016 09:22:45 IST
अमृतसर. अमृतसर रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर गुरुवार सुबह आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया. आग इतनी भयंकर लगी थी कि वहां का सारा समान जलकर खाक हो गया. हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जल्द ही आग पर काबू भी पा लिया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
प्राप्त खबरों के मुताबिक इस भीषण आग से करीब 2 से 3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं आग से रिजर्वेशन काउंटर पूरी तरह जल गया है. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
इसके बाद यात्रियों की सुविधा के लिए अलग से दो काउंटर खोले गए हैं. आग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसे बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियों को 2 घंटे मश्क्कत करनी पड़ी.

Tags