अमृतसर. अमृतसर रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर गुरुवार सुबह आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया. आग इतनी भयंकर लगी थी कि वहां का सारा समान जलकर खाक हो गया. हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जल्द ही आग पर काबू भी पा लिया.
प्राप्त खबरों के मुताबिक इस भीषण आग से करीब 2 से 3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं आग से रिजर्वेशन काउंटर पूरी तरह जल गया है. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
इसके बाद यात्रियों की सुविधा के लिए अलग से दो काउंटर खोले गए हैं. आग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसे बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियों को 2 घंटे मश्क्कत करनी पड़ी.