Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इनवेस्टर्स समिट 2018: यूपी में आएगी नौकरियों की बहार, सीएम योगी आदित्यनाथ उठाने जा रहे ये कदम

इनवेस्टर्स समिट 2018: यूपी में आएगी नौकरियों की बहार, सीएम योगी आदित्यनाथ उठाने जा रहे ये कदम

यूपी की योगी सरकार युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोलने जा रही है. योगी सरकार के प्लान से लोगों को सिर्फ नोएडा में 50 हजार नौकरी पैदा होंगी. इसी साल होने जा रहे इनवेस्टर्स समिट 2018 से योगी सरकार को एक लाख करोड़ के निवेश की उम्मीद है. इससे न सिर्फ लोगों को नौकरी मिलेगी बल्कि, राज्य का विकास भी होगा.

Investors Summit Jobs
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2018 19:53:07 IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की छवि को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ा कदम उठाने जा रही है. यूपी की योगी सरकार लखनऊ में इनवेस्टर्स समिट (निवेशक सम्मेलन) का आयोजन करने जा रही है. 21 और 22 फरवरी को होने वाले इस समिट में निवेशकों द्वारा यूपी में भारी इनवेस्टमेंट की संभावना जताई जा रही है. माना जा रहा है कि समिट के सफलतापूर्वक आयोजन से नोएडा में 50 हजार नई नौकरी पैदा होंगी. इस समिट में नोएडा के लिए 10 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश आने की संभावना है. इनवेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

इससे पहले बताया गया था कि यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 से यूपी को काफी उम्मीदें हैं. उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास आयुक्त अनुप चंद्र पांडे ने कहा था कि हमें इस समिट में एक लाख करोड़ के एमओयू साइन होने की उम्मीद है. इसके अलावा यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा था कि हम निवेशकों के साथ न सिर्फ अच्छे संबंध बनाने के प्रयास कर रहे हैं बल्कि उन्हें सम्मानित करने के भी प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निवेशकों को सिंगल विंडो से सभी औपचारिकताएं पूरी करने की सुविधा मिलेगी. निवेशकों के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए एक महीने से ज्यादा समय नहीं लगेगा.

महाना ने कहा कि यूपी सरकार निवेशकों को प्रभावित करने के लिए प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्कों को बढ़ावा दे रहा है. साथ ही हमारे पास निवेश के लिए 10 हजार एकड़ भूमि है. इसके साथ ही निवेशकों को अधिक विकल्प देने के प्रयास किए जाएंगे. यूपी सरकार के आधिकारियों के मुताबिक, योगी सरकार से आईटीसी लिमिटेड और सैंचुरी प्लाईबोर्ड समेत कई कंपनियां 35000 करोड़ के निवेश की इच्छा जता चुकी हैं.

पीएम मोदी पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- घंटे भर के भाषण में नहीं की राफेल अौर रोजगार की बात

राहुल गांधी ने मन की बात के लिए पीएम मोदी से पूछे 3 सवाल, डोकलाम, नौकरी और रेप की घटनाओं से कैसे निपटेंगे?

Tags