Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photos: जाह्नवी कपूर के लिए दिखी ईशान खट्टर की दीवानगी, इंप्रेस करने के लिए लगा दी पहली मंजिल से छलांग

Photos: जाह्नवी कपूर के लिए दिखी ईशान खट्टर की दीवानगी, इंप्रेस करने के लिए लगा दी पहली मंजिल से छलांग

श्री देवी की फैशनेबल बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर अपनी पहली फ़िल्म ‘धड़क’की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. इन दोनों की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें ईशान का एक अलग रुप देखने को मिल रहा है. ईशान जाह्नवी के लिए पहली मंजिल से कूद गए है. अब आप सोच रहे होगें ऐसे कैसे, तो हम आपको बताते हैं. दोनों स्टार किड वर्कआउट के बाद अपनी कार में जा रहे थे. लेकिन ईशान को जाह्नवी से पहले कार में पहुंचना चाहते थे इसीलिए उन्होंने जिम के पहले फ्लोर से ही छलांग मार कर जान्हवी की कार तक पहुंच गए और जाह्नवी सीढ़ियो से नीचे उतर रही थी. ईशान को यूं इस तरह छंलाग मारते देख जाह्नवी भी शौक हो गई.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2018 18:46:22 IST

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर दो एक्टर्स के बीच लिंकअप की खबरे आना आम बात है. भले ही वो अपने रिश्ते को कितना भी छुपाने की कोशिश क्यों ना कर लें लेकिन मीडिया के कैमरों में कैद हो ही जाते है. भले ही वो इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स हो या फिर नए जमाने के स्टार किड्स. फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले आज के स्टार किड्स ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर को ही ले लीजिए. दोनों करण जौहर की फिल्म धड़क से अपना फिल्मी सफर शूरु करने जा रहे ईशान और जाह्नवी के प्यार के चर्चे बी-टाउन में हमेशा चर्चा में रहती है.

एक साथ पार्टी , मूवी स्क्रीनिंग या फिर डिनर डेट पर नजर आने वाले ईशान और जाह्नवी की एक नई खबर आईं हैं. एक साथ एक्सरसाइज करने जिम पहुंचे ईशान ने जाह्नवी के लिए अपनी जान जोखिम मे डाल दी. अब ये ईशान की दीवानगी ना कहें तो क्या बोलें. दरअसल, जिम से वर्कआउट करके लौट रहे ईशान ने जिम की पहली मंजिल से कूद पड़े और दूसरी तरफ जाह्नवीसीढ़ियो से अपनी कार की तरफ बढ़ रही थी. जाह्नवी से पहले कार तक पहुंचने के लिए ईशान ने बिना अपनी परवाह किए कूद पड़े जिसे देख जाह्नवी भी हैरान हो गई.

ईशान की जाह्नवी के लिए की किए इस नई करतब को कैमरामैन ने कैद कर लिया. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो दोनों करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म धड़क की शूटिंग में बिजी हैं. धड़क मराठी फिल्म सैराट का रीमेक है. इसके साथ-साथ ईशान खट्टर बहुत ही जल्द अपनी नई फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स से दर्शकों के बीच आने वाले है जिसका ट्रेलर बीते दिनों ही रिलीज किया गया था.  आप भी इन तस्वीरों में देखे कैसे ईशान ने जाह्नवी के लिए पहले फ्लोर से कूद पड़े. सभी फोटो बॉलीवुडलाइफ से ली गई है. 

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

करण जौहर के जुड़वां बच्चों रूही और यश का ये Cute फाइटिंग वाला वीडियो देखकर आ जाएगी आपके चेहरे पर भी मुस्कान

शादी के बाद पहली बार करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में नजर आ सकते हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

Tags