गाजियाबाद. गाजियाबाद में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. यह घटना महाराजपुर इलाके की है, जहां नमाज पढ़कर लौट रहे कुछ लोगों ने मात्र दो रुपए के लिए एक 24 वर्षीय युवक को पीट-पीट कर मार डाला.
मृतक का नाम इस्लाम मोहम्मद था, जो आइसक्रीम बेचकर अपनी आजीविका चलाता था. आरोप है कि नमाज पढ़कर आए लोगों ने इस्लाम से आइसक्रीम खरीदी. आइसक्रीम दस रुपए की थी, लोकिन उन्होंने इस्लाम को आठ रुपए दिए. इस्लाम ने उनसे अपने पूरे पैसे की मांग की और इसी बात से इस्लाम की उन लोगों से कहासुनी हो गई.
चश्मदीदों के मुताबिक, नमाज पढ़कर आए लोगों की इस्लाम से बहस के बाद ही उन लोगों ने इस्लाम की लोहे की रोड से इस कदर पिटाई की कि उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद वहां, मौजूद लोगों ने इस्लाम को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
शनिवार की सुबह जब इस्लाम के परिवार वालों को इस घटना की जानकारी दी गई तब उन्होंने महाराजपुर इलाके में जाम लगा दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस घटना पर कार्रवाई करने का दिलासा दिया और जाम खुलवाया. लेकिन वहां मौजूद लोगों को पुलिस की बात पर यकिन न होने की वजह से लोगों ने पुलिस अधिकारी द्वारा दिए गए आश्वासन का एक वीडियो भी बनाया. हालांकि इस मामले पर एएसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गयी है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.