Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • गाजियाबादः आइसक्रीम के दो रुपए के लिए युवक की हत्या

गाजियाबादः आइसक्रीम के दो रुपए के लिए युवक की हत्या

गाजियाबाद में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. यह घटना महाराजपुर इलाके की है, जहां नमाज पढ़कर लौट रहे कुछ लोगों ने मात्र दो रुपए के लिए एक 24 वर्षीय युवक को पीट-पीट कर मार डाला.

गाजियाबाद, युवक की हत्या, इस्लाम मोहम्मद, आजीविका, नमाज
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2016 12:48:20 IST
गाजियाबाद. गाजियाबाद में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. यह घटना महाराजपुर इलाके की है, जहां नमाज पढ़कर लौट रहे कुछ लोगों ने मात्र दो रुपए के लिए एक 24 वर्षीय युवक को पीट-पीट कर मार डाला. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
मृतक का नाम इस्लाम मोहम्मद था, जो आइसक्रीम बेचकर अपनी आजीविका चलाता था. आरोप है कि नमाज पढ़कर आए लोगों ने इस्लाम से आइसक्रीम खरीदी. आइसक्रीम दस रुपए की थी, लोकिन उन्होंने इस्लाम को आठ रुपए दिए. इस्लाम ने उनसे अपने पूरे पैसे की मांग की और इसी बात से इस्लाम की उन लोगों से कहासुनी हो गई.
 
चश्मदीदों के मुताबिक, नमाज पढ़कर आए लोगों की इस्लाम से बहस के बाद ही उन लोगों ने इस्लाम की लोहे की रोड से इस कदर पिटाई की कि उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद वहां, मौजूद लोगों ने इस्लाम को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
शनिवार की सुबह जब इस्लाम के परिवार वालों को इस घटना की जानकारी दी गई तब उन्होंने महाराजपुर इलाके में जाम लगा दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस घटना पर कार्रवाई करने का दिलासा दिया और जाम खुलवाया. लेकिन वहां मौजूद लोगों को पुलिस की बात पर यकिन न होने की वजह से लोगों ने पुलिस अधिकारी द्वारा दिए गए आश्वासन का एक वीडियो भी बनाया. हालांकि इस मामले पर एएसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गयी है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
 

Tags