नोएडा. नोएडा में सफदरगंज हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया है. सेक्टर 27 के सब मॉल की पार्किंग में अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर नोएडा के सेक्टर 15 के रहने वाले थे. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बॉडी को भी अपने कब्जे में ले लिया है.
इस बीच पुलिस जांच में जुट गई है और डॉक्टर के परिजनों से पूछताछ कर रही है. हालांकि डॉक्टर के पास से अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन इसे एक सुसाइड केस ही माना जा रहा है.
बताया जा रहा है कि सब मॉल से सटी हुई पार्किंग में डॉक्टर अपनी वेगानर गाड़ी में आए थे. इस बीच उन्होंने खुद को गोली मारी और आस-पास हड़कंप मच गया.