नई दिल्ली. उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है और ऐसे में सड़क हादसे का डर हमेशा बना रहता है. खबर है कि राज्य के चकराता इलाके में एक जीप खाई में गिर गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है और करीब 9 घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राज्य में अब तक भारी बारिश, बादल फटने और बाढ़ से 29 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं मरने वालों की तादाद और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. सिर्फ़ पिथौरागढ़ से ही 11 लोगों के मरने की ख़बर है, जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.