Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Promise Day 2018: व्हाट्सएप, फेसबुक और SMS पर अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड को प्रॉमिस मैसेजेस से करें विश

Happy Promise Day 2018: व्हाट्सएप, फेसबुक और SMS पर अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड को प्रॉमिस मैसेजेस से करें विश

Happy Promise Day 2018: चॉकलेट डे और टेडी डे के बाद अब अपनी गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को बारी है प्रॉमिस करने की. आप अपनी गर्लफ्रेंड, परिवार, दोस्तों और अपने किसी खास को वादा कर सकते हैं कि आप हमेशा उनके साथ रहेंगे और जीवन भर उनका साथ निभाएंगे. उनकी हर परेशानी और खुशी में उनके साथ रहने का वादा कर सकते हैं. इस प्रॉमिस डे आप भी अपने किसी खास को एक ऐसा वादा करे जो जिसे सुनकर उनका दिन और आपके लिए उनके दिल में इज्जत और भी बढ़ जाए.

Happy Promise Day 2018
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2018 18:26:12 IST

नई दिल्ली. 11 फरवरी को मनाए जाने वाले ‘प्रॉमिस डे’ के दिन आप अपने खास से एख ऐसा वादा करें जो जिंदगी भर उनको याद रहें. इस एक वादे से वो जीवनभर आपकी इज्जत करेंगे और उनके दिल में आपके लिए प्यार और बढ़ जाएगा. आप अपने माता-पिता, बहन, भाई, दोस्त से वादा कर सकते हैं कि आप हमेशा उनकी हर परेशानी और सुख दुख में उनका साथ देंगे. आप उनके हर सही काम में उनका साथ देंगे. ऐसे ही अगर लड़किया भी अपने पार्टनर से प्रॉमिस डे के मौके पर वादा करेंगी, तो यकीन मानिए आपके बीच का रिश्ता इतना मजबूत बन सकता है कि आप दोनों के बीच किसी तीसरे की आनी की हिम्मत नहीं होगी.

ऐसे में आपके बीच लड़ाई भी कम होगी. प्रॉमिस डे पर प्रेमी जोड़े अपनी गलत आदतों को छोड़ने या प्यार के लिए कुछ खास करने के वादे भी करते हैं, ताकि हर बीतते लम्हे के साथ उनका प्यार बढ़ता चला जाए और उनका रिश्ता और भी गहरा हो जाए. इस प्रॉमिस डे आप अपने गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड से वादा कर सकते हैं कि शादी के बाद आप दोनों पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में हमेशा सपोर्ट करेंगे, तो यह आप दोनों के लिए काफी अच्छा होगा. आज की बिजी लाइफ में लोग इतने ज्यादा अपने काम में बिजी हो गए हैं कि उन्हें अपनों के लिए भी कुछ फुर्सत के पल नहीं मिल पा रहा है. इस प्रॉमिस डे पर उनसे एक प्रॉमिस करें कि आप हर रोज कम से कम एक घंटा उनके साथ बितायेंगे. इस वादे के बाद आपको उनके चेहरे पर जो खुशी मिलेगी, वह आपका दिन बना देगा. इस प्रॉमिस डे आप भी अपने दोस्तो, परिवार के लोगों को खास तरह के वादे कर उन्हें प्यारे प्रॉमिस डे वाले मैसेज भेजकर उन्हें विश करें. 

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट देने के लिए हैं कंफ्यूज तो मानें आलिया की ये सलाह

Valentine Week List 2018: वैलेंटाइन वीक के हर दिन को ऐसे बनाएं अपने पार्टनर के लिए स्पेशल

Tags