Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • शिरडी में एक साल के भीतर बनेगा सुदर्शन चक्र मंदिर: शंकराचार्य

शिरडी में एक साल के भीतर बनेगा सुदर्शन चक्र मंदिर: शंकराचार्य

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने ऐलान किया है कि एक साल में शिरडी में सुदर्शन चक्र मंदिर बनाया जाएगा. उन्होंने कहा है कि शिरडी में एक साल के अंदर ही सुदर्शन चक्र मंदिर का निर्माण हो जाएगा.

शंकराचार्य स्वरूपानंद, शिरडी, सुदर्शन चक्र मंदिर, साई मंदिर, चातुर्मास, प्राण प्रतिष्ठा, मूर्ती, चेन्नई
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2016 03:54:05 IST
शिरडी. शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने ऐलान किया है कि एक साल में शिरडी में सुदर्शन चक्र मंदिर बनाया जाएगा. उन्होंने कहा है कि शिरडी में एक साल के अंदर ही सुदर्शन चक्र मंदिर का निर्माण हो जाएगा.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
मंदिर के लिए मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा चातुर्मास में की जाएगी और काले पत्थर से बनी मूर्ती का निर्माण चैन्नई में होगा. शंकराचार्य ने कहा, ‘अगले चातुर्मास में शिरडी में सुदर्शन चक्र मंदिर में विशाल मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. काले पत्थर की इस मूर्ती का निर्माण चेन्नई में कराया जायेगा.’
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
शंकराचार्य ने कहा कि शिरडी में साई की मजार से तो कोई चमत्कार नहीं हो पाया, इसलिए अब वे शिरडी में सुदर्शन चक्र का मंदिर बनाएंगे, जिसके लिए उन्होंने जमीन की तलाश शुरू कर दी है. वहां पर ज्योतिर्लिंग स्थापित कर पूजा अर्चना करवाएंगे. 

Tags