Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • आसाराम को ऐसी कोई बीमारी नहीं जिसका इलाज सिर्फ केरल में: कोर्ट

आसाराम को ऐसी कोई बीमारी नहीं जिसका इलाज सिर्फ केरल में: कोर्ट

आसाराम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. राजस्थान कोर्ट से आसाराम को फिर एक बड़ा झटका लगा है जिसमें उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी गई है.

आसाराम, नाबालिग, रेप, बीमारी, केरल, इलाज
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2016 15:32:55 IST
जोधपुर. आसाराम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. राजस्थान कोर्ट से आसाराम को फिर एक बड़ा झटका लगा है जिसमें उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी गई है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल आसाराम के वकील ने कोर्ट में उनकी बीमारी के ईलाज के लिए जमानत की याचिका डाली. जिसमें वकील ने कहा कि उनकी बीमारी का इलाज केरल में होगा इसिलए उन्हें जमानत दी जाए. जवाब में कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज करने हुए कहा कि ऐसी कोई बीमारी नहीं है इन्हें, जिसका इलाज सिर्फ केरल में ही हो.
 
इस बीच कोर्ट ने आसाराम की बीमारी को लेकर जोधपुर मैडिकल कॉलेज से एक बोर्ड बनाकर कर उनकी जांच कराने का आदेश दिया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि आसाराम ने अपनी बीमारियों का जिक्र करते हुए ह्यूमन ग्राऊंड पर इलाज के लिए बेल देने की अपील की थी और याचिका दी थी कि वह इलाज करवाने के लिए केरल जाना चाहते हैं लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया. बता दें आसाराम नाबालिग के साथ रेप के आरोप में जोधपुर जेल में बंद है.

Tags