चेन्नई. श्रीलंकाई नौसेना ने अपने जलक्षेत्र में घुसने के आरोप में तमिलनाडु के 17 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया. नागपट्टनम मत्स्य विभाग के संयुक्त निदेशक सुब्बूराज ने बताया कि दो यांत्रिक नौकाओं में मछली पकड़ने निकले नागपट्टनम के मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना ने नेदुंतीवू अपतटीय क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया. मछुआरों को उनकी दो यांत्रिक नौकाओं के साथ श्रीलंका के कंगेसंतुरई ले जाया गया है.
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने गत तीन जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वह उसी दिन गिरफ्तार किए गए पांच मछुआरों की सुरक्षित रिहाई के लिए कदम उठाएं. सोमवार को श्रीलांकाई नौसेना ने पांच और मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया था.