Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: अपने बच्चों की कुंडली से जानिए किन उपायों से सुधरेगा उनका भविष्य

गुरु मंत्र: अपने बच्चों की कुंडली से जानिए किन उपायों से सुधरेगा उनका भविष्य

गुरु मंत्र: आज इस शो में बच्चों के भविष्य पर चर्चा होगी, कुंडली से जानिए अपने बच्चे का भविष्य ? बच्चों के गुस्से का उनके भविष्य पर असर ? गुस्से को कम करने के उपाय क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है.

guru mantra
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2018 10:59:50 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में शनि ग्रह का कुंडली पर प्रभाव पर बात की जाएगी. कुंडली से जानिए अपने बच्चे का भविष्य, और यादाश बढ़ाने वाले अचुक उपाय. बच्चों के गुस्से का उनके भविष्य पर असर ? खूब पढ़ने के बाद भी कुछ याद क्यों नहीं रहता. बच्चों की याददाश्त बढ़ाने वाले रामबाण उपाय आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

जब बच्चें की कुंडली लग्न में पापी ग्रह बैठे है तो वह बच्चा गुस्से में रहता है और वह माता पिता की बात नहीं सुनता है ना ही स्कूल में टीचर की बात सुनता है. और बच्चे का दिमाग पढ़ाई में नही लगता है. जब कुंडली में च्रंद और शनि का मेल होता है तो ऐसे बच्चे ज्यादा गुस्सा करते है किसी की भी बात नहीं मानते है जिसका असर उनकी सेहत और पढ़ाई दोनों पर पड़ता है. जो बच्चे खेलकूद में बिजी रहते है उन बच्चों को गुस्सा कम आता है. ऐसे में बच्चों को हमेशा खेलने के लिए बोले.

आपके बच्चे की कुंडली में सुर्य दोष है. तो ऐसे में हर शनिवार को अपने बच्चे को एक कटोरी सरसों के तेल में उसका चेहरा देखकर तेल का दान करें. बच्चे को काले और नीले कपड़े से दूर रखें. इस उपाय को करने से जल्द ही बच्चे का गुस्सा दूर हो जाएगा. आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: कुंडली में केतु की ये चाल बदलेगी आपकी किस्मत

गुरु मंत्र: जानिए शादी को रोकने वाला मंगल दोष, मंगल दोष को दूर करने वाले अचूक उपाय

Tags