नई दिल्ली. आजकल आए दिन कोई न कोई बाबा के करतूतें सामने आ रही हैं. यह बाबा भी अपने 4 हसीनाओं के साथ छिछले समंदर पर अठखेलियां करते देखा होगा. दिल्ली का ये बाबा कुछ दिनों पहले तक फर्नीचर का कारोबारी था. उससे पहले नोएडा के सेक्टर 26 में रहता था, लेकिन अचानक इस बाबा ने दर्जनों कुंवारी लड़कियों को अपना शिकार बनाया.
जिस परिवार की एक लड़की इसके चक्कर में फंस जाती.उस परिवार में शायद ही कोई सुंदर लड़की या महिला बाबा के चंगुल से बच पाती हैं.
इंडिया न्यूज़ शो ‘आसाराम से भी बड़ा गुरु घंटाल’ की कहानी जिसमें हम बातएंगे कि बाबा का कुआंरी कन्या चक्रव्यूह क्या था..और कैसे वो आसाराम का गुरुघंटाल निकला .