Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • आसाराम से भी बड़े ‘गुरु घंटाल’ की कहानी !

आसाराम से भी बड़े ‘गुरु घंटाल’ की कहानी !

आजकल आए दिन कोई न कोई बाबा के करतूतें सामने आ रही हैं. यह बाबा भी अपने 4 हसीनाओं के साथ छिछले समंदर पर अठखेलियां करते देखा होगा. दिल्ली का ये बाबा कुछ दिनों पहले तक फर्नीचर का कारोबारी था. उससे पहले नोएडा के सेक्टर 26 में रहता था, लेकिन अचानक इस बाबा ने दर्जनों कुंवारी लड़कियों को अपना शिकार बनाया.

बाबा, गुरु घंटाल, आसाराम, फर्नीचर, इंडिया न्यूज, इंडिया न्यूज शो
inkhbar News
  • Last Updated: July 8, 2016 18:03:40 IST
नई दिल्ली. आजकल आए दिन कोई न कोई बाबा के करतूतें सामने आ रही हैं. यह बाबा भी अपने 4 हसीनाओं के साथ छिछले समंदर पर अठखेलियां करते देखा होगा. दिल्ली का ये बाबा कुछ दिनों पहले तक फर्नीचर का कारोबारी था. उससे पहले नोएडा के सेक्टर 26 में रहता था, लेकिन अचानक इस बाबा ने दर्जनों कुंवारी लड़कियों को अपना शिकार बनाया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जिस परिवार की एक लड़की इसके चक्कर में फंस जाती.उस परिवार में शायद ही कोई सुंदर लड़की या महिला बाबा के चंगुल से बच पाती हैं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इंडिया न्यूज़ शो ‘आसाराम से भी बड़ा गुरु घंटाल’ की कहानी जिसमें हम बातएंगे कि बाबा का कुआंरी कन्या चक्रव्यूह क्या था..और कैसे वो आसाराम का गुरुघंटाल निकला .
 

Tags