Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • J&K: बुरहान की मौत के विरोध में BJP कार्यालय पर हमला

J&K: बुरहान की मौत के विरोध में BJP कार्यालय पर हमला

कश्मीर में आज कई स्थानों से बुरहान वानी की मौत के विरोध में हिंसा की घटनाएं की खबरें आ रही हैं. हिजबुल मुजाहिद्दीन की मौत के विरोध में कुलगाम में भीड़ ने बीजेपी कार्यालय, पुलिस चौकियों और सुरक्षा बलों पर हमला किया.

कश्मीर, बुरहान वानी, मौत, हिंसा, हिजबुल मुजाहिद्दीन,  कुलगाम, बीजेपी कार्यालय
inkhbar News
  • Last Updated: July 9, 2016 13:40:57 IST

श्रीनगर. कश्मीर में आज कई स्थानों से बुरहान वानी की मौत के विरोध में हिंसा की घटनाएं की खबरें आ रही हैं. हिजबुल मुजाहिद्दीन की मौत के विरोध में कुलगाम में भीड़ ने बीजेपी कार्यालय, पुलिस चौकियों और सुरक्षा बलों पर हमला किया. 

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

झड़पों के दौरान तीन पुलिसकर्मियों समेत कुल 11 लोग घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवकों के समूहों ने अनंतनाग जिले के बांदीपोरा, काजीगुंड और लारनू में पुलिस चौकियों और पुलिस थानों पर पथराव किया. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
कुलगाम जिले के धमहाल हांजीपोरा तथा मीर बाजार और बारामूला जिले के सोपोर के वारपोरा में भी हिंसक प्रदर्शन हुए. एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के वेसु क्षेत्र में अल्पसंख्ययक समुदाय की सुरक्षा में तैनात पुलिस बल पर भी हमला किया गया. उन्होंने बताया कि कुलगाम जिले के नीलो-बुगम क्षेत्र में भीड़ ने भाजपा कार्यालय पर भी हमला किया और इमारत को नुकसान पहुंचाया.

Tags