Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सोमवार से RSS की बैठक, विधानसभा चुनाव पर हो सकती है चर्चा

सोमवार से RSS की बैठक, विधानसभा चुनाव पर हो सकती है चर्चा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की वार्षिक बैठकों का दौर जारी है, लेकिन प्रांत प्रचारक वर्ग की औपचारिक बैठक सोमवार से शुरू होगी. कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा की जा सकती है.

आरएसएस, RSS, बैठक, मोहन भागवत, सोमवार, कानपुर, उत्तर प्रदेश, विधानसभा चुनाव
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2016 16:08:13 IST
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की वार्षिक बैठकों का दौर जारी है, लेकिन प्रांत प्रचारक वर्ग की औपचारिक बैठक सोमवार से शुरू होगी. कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा की जा सकती है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सूत्रों के मुताबिक प्रांत प्रचारकों की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संघ की नीतियों पर चर्चा करना तो है ही, लेकिन साथ ही साथ उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी.
 
बता दें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत और सर कार्यवाह भैय्या जी जोशी समेत करीब 41 प्रांतों के प्रांत प्रचारक कानपुर पहुंच चुके हैं. यह बैठक सोमवार 11 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगी. इस बैठक का आयोजन शहर के बाहर बिठूर में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस में किया गया है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
संघ अपने इस बैठक में सामान्य नागरिक संहिता को लेकर भी चर्चा करेगा. सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार को इस दिशा में बिल लाकर देश के नागरिकों के लिए एक कानून व्यवस्था को लागू करने के लिए भी कहा जाएगा.

Tags