Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP: अंदर घुसने की नहीं है इजाजत, धरने पर बैठी विदेशी बहू

UP: अंदर घुसने की नहीं है इजाजत, धरने पर बैठी विदेशी बहू

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक विदेशी औरत अपनी सास के घर के बाहर धरने पर बैठ गई है. औरत का आरोप है कि उसकी सास घर के अंदर नहीं घुसने दे रही है. साथ ही साथ दहेज न देने पर भी सास नाराज है.

सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री, विदेशी बहू, सास, धरना, घर, ओल्गा, रूस, विक्रांत सिंह चंदेल, आगरा
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2016 16:54:39 IST
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक विदेशी औरत अपनी सास के घर के बाहर धरने पर बैठ गई है. औरत का आरोप है कि उसकी सास घर के अंदर नहीं घुसने दे रही है. साथ ही साथ दहेज न देने पर भी सास नाराज है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रूस की रहने वाली ओल्‍गा एफिमेनकोवा ने साल 2011 में भारत के विक्रांत सिंह चंदेल से शादी की थी, जिसके बाद से वे लोग गोवा में रह रहे थे. बिजनेस में नुकसान झेलने के बाद ओल्गा हसबैंड के होमटाउन आगरा आ गईं, लेकिन विक्रांत की मां ओल्गा को घर में घुसने नहीं दे रही है. मां को अपनी विदेशी बहू के रहन-सहन का तरीका पसंद नहीं है.
 
ओल्गा का कहना है, ‘मेरी प्रॉब्लम यह है कि मेरी सास हमें घर में घुसने नहीं दे रही हैं. हमारे पास कहीं और रहने की जगह नहीं है. इसलिए मैं अपनी बेटे के साथ घर के गेट पर ही बैठी हूं. मेरा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि वह (सास) हमें घर में रहने की इजाजत नहीं दे देती.’
 
ओल्गा ने कहा कि उनकी सास उनके विदेशी होने और दहेज न लाने के कारण हमेशा ताने मारती रहती हैं. ओल्गा ने कहा, ‘मैं पुलिस स्टेशन भी गई थी लेकिन उन्होंने घरेलू मामला बताकर एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया. मैंने एम्बेसी से भी मदद मांगी है.’
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
सुषमा ने कहा- इसकी मदद कीजिए अखिलेश जी
 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके सीएम अखिलेश यादव से मदद करने का अनुरोध किया है. उन्होंने लिखा है कि इस महिला की मदद की जाए.   

Tags