Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photo: करीना कपूर और करिश्‍मा कपूर ने कुछ इस अंदाज में मनाया पापा रणधीर कपूर का जन्‍मदिन

Photo: करीना कपूर और करिश्‍मा कपूर ने कुछ इस अंदाज में मनाया पापा रणधीर कपूर का जन्‍मदिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर ने पापा रणधीर कपूर का जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. बीती रात दोनों कपूर बहनें रणधीर कपूर के घर पर डिनर पार्टी में शामिल हुईं हैं. कपूर खानदान के रणधीर कपूर 71 साल के हो गए हैं.

रणधीर कपूर
inkhbar News
  • Last Updated: February 16, 2018 07:29:17 IST

मुंबई. करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर ने मुंबई में अपने पापा का जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. बीती रात दोनों कपूर बहनें रणधीर कपूर के घर पर डिनर पार्टी में शामिल हुईं हैं. कपूर खानदान के रणधीर कपूर 71 साल के हो गए है. उन्होंने बॉलीवुड में एक्टिंग से लेकर फिल्म का निर्देशन तक किया है. रणधीर कपूर ने फिल्म हिना का निर्देशन किया है जो उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म है. फिल्म को पहले राज कपूर डायरेक्टर कर रहे थे लेकिन उनकी मौत के बाद फिल्म को रणधीर कपूर ने डायरेक्टर किया है. कपूर खान दान में बेटियां फिल्मों में काम नहीं करती थी लेकिन बबीता ने अपनी दोनों बेटियों को बॉलीवुड की बड़ी हीरोइन बनाया जिसमें रणधीर कपूर ने भी उनका पूरा साथ दिया. करिश्मा और करीना दोनों ही अपने समय की बेहतरीन अदाकारा रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रणधीर कपूर की दोनों बेटियों ने उनका बर्थडे धूम धाम से मनाया है. करीना कपूर ने सोशल मीडीया पर पार्टी की कुछ फोटो शेयर की जिसमें पूरा कपूर खानदान नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर बबीता और रणधीर कपूर की क्यूट फोटो वायरल हो रही है जिसमें बबीता रणधीर को अपने हाथों से केक खिलाती नजर आ रही हैं. रणधीर कपूर की बर्थडे पार्टी करीना कपूर खान ब्लैक कलर की ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी. वहीं करिश्मा कपूर का ड्रेसिंग सेन लाजवाब था. करिश्मा का आउट फिट बहुत ही स्टाइलिश था. इनदिनों करीना अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग की शुटिंग खतम कर फिल्म के रिलीज के लिए काफी उत्साहित है.

Inkhabar

https://www.instagram.com/p/BfOh9YnnJKh/?hl=hi&taken-by=therealkareenakapoor

https://www.instagram.com/p/BfOisITBl2z/?hl=hi&taken-by=kareenakapoorteam

https://www.instagram.com/p/Bc7nJ3ml5DB/?hl=hi&taken-by=therealkarismakapoor

https://www.instagram.com/p/BfOsZDWDz6W/?hl=hi&taken-by=kareenakapoorteam

BMC ने ब्लैकलिस्ट किया सलमान खान का NGO ‘बीइंग ह्यूमन’, करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप

सोनम कपूर ने कांग्रेस को ट्विटर पर किया फॉलो, जवाब मिला- आपकी फिल्म वीरे दी वेडिंग का बेसब्री से इंतजार है

Tags