Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: इंजीनियर हत्याकांड का आरोपी मुकेश पाठक गिरफ्तार

बिहार: इंजीनियर हत्याकांड का आरोपी मुकेश पाठक गिरफ्तार

दरभंगा के बहुचर्चित इंजीनियर मर्डर केस का मुख्य आरोपी और बिहार का मोस्ट वांटेड अपराधी मुकेश पाठक को बिहार पुलिस की एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. मुकेश को झारखंड में गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद एसटीएफ उसे पटना लेकर आ रही है. झारखंड पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2016 10:36:46 IST
पटना. दरभंगा के बहुचर्चित इंजीनियर मर्डर केस का मुख्य आरोपी और बिहार का मोस्ट वांटेड अपराधी मुकेश पाठक को बिहार पुलिस की एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.  मुकेश को झारखंड में गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद एसटीएफ उसे पटना लेकर आ रही है. झारखंड पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
वैष्णो देवी से लौट रहा था मुकेश
रिपोर्ट्स के अनुसार मुकेश वैष्णो देवी से दर्शन कर वापस लौट रहा था. मुकेश परिवार के साथ जम्मूतवी एक्सप्रेस के बोगी एस-11 में सफर कर रहा था. बता दें कि मुकेश पर दो दर्जन से ज्यादा हत्या, अपहरण और लूट के मामले दर्ज हैं. 
 
‘देश के कई हिस्सों में छापेमारी’
पुलिस के अनुसार मुकेश की गिरफ्तारी के लिए देश के कई हिस्सों में छापेमारी की गई थी. पुलिस ने बताया कि उसके नेपाल में भी छुपे होने की आशंका जताई गई थी. लेकिन वह पुलिस से बचता रहा. पुलिस ने अब उसे झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है. उसे स्पीड ट्रायल चलाकर सजा दी जाएगी.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
क्या है दरभंगा मामला ?
बिहार के दरभंगा में बहेड़ी थाना क्षेत्र अन्तर्गत शिवराम-गंगदह एसएच 88 निर्माण के दौरान 26 दिसंबर की दोपहर रंगदारी को लेकर बीएनसी एंड सीएनसी के दो इंजीनियर ब्रजेश कुमार सिंह और मुकेश कुमार सिंह की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मास्टर माइंड मुकेश पाठक अब तक फरार चल रहा था, जबकि उसके कई गुर्गे गिरफ्तार किये जा चुके हैं.

Tags