Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बुरहान की मौत के बाद सबज़ार बना हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर !

बुरहान की मौत के बाद सबज़ार बना हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर !

आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने बुरहान की मौत के बाद कश्मीर के नए कमांडर का ऐलान कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सबजार अहमद को कमांडर का जिम्मा सौंपा गया है. फोटो में सबजार को साफ तौर पर पहचाना जा सकता है जो बुरहान के साथ नीली टी-शर्ट पहने खड़ा है.

बुरहान वानी, हिजबुल मुजाहिदीन, सबज़ार अहमद, जम्मू और कश्मीर
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2016 17:33:38 IST
जम्मू. आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने बुरहान की मौत के बाद कश्मीर के नए कमांडर का ऐलान कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सबजार अहमद को कमांडर का जिम्मा सौंपा गया है. फोटो में सबजार को साफ तौर पर पहचाना जा सकता है जो बुरहान के साथ नीली टी-शर्ट पहने खड़ा है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
हाल ही में कमांडर बुरहान वानी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था. बुरहान पर 10 लाख रुपये का इनाम था. सेना ने बुरहान समेत 3 आतंकियों को मार गिराया. बुरहान कश्मीर का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी था जो सोशल मीडिया पर आतंक का वीडियो जारी करता था. बुरहान की मौत के बाद घाटी में प्रदर्शन और हिंसा में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बुरहान की बहुत सारी फोटो और वीडियो आए दिन व्वॉट्सएप्प और फेसबुक पर शेयर होती रहती हैं क्योंकि ये कश्मीर के सबसे यंग आतंकियों में से था जो दूसरे लड़कों को अपने साथ जोड़ता था. बुरहान के पिता स्कूल में प्रिंसिपल हैं.

Tags