Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान: बच्ची से बलात्कार करने वाले को लाहौर हाई कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, कहा- इसे 4 बार फांसी दो

पाकिस्तान: बच्ची से बलात्कार करने वाले को लाहौर हाई कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, कहा- इसे 4 बार फांसी दो

जैनब अंसारी रेप और मर्डर केस में पाकिस्तान के लाहौर हाई कोर्ट ने दो महीने में ही फैसला सुनाया है. बच्ची 5 जनवरी को घर से गायब हुई थी, 4 दिन बाद उसका शव मिला. बच्ची के माता-पिता सऊदी अरब गए हुए थे. इसलिए बच्ची अपने रिश्तेदार के घर रहती थी. जैनब अंसारी को न्याय के लिए पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन हुए थे.

Zainab Ansari Case Lahore high court
inkhbar News
  • Last Updated: February 17, 2018 15:55:17 IST

इस्लामाबाद. रेप की एक घटना को लेकर पाकिस्तान की कोर्ट ने इतनी क्रोधभरी प्रतिक्रिया व्यक्त की कि इसे सुनकर ही बलात्कारी के पसीने छूट गए होंगे. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सात साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या के दिल दहला देने वाले केस में लाहौर हाई कोर्ट ने आरोपी को दोषी मानते हुए मौत की सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले को बेहद संगीन मानते हुए कहा कि बलात्कारी को चार बार मौत की सजा मिलनी चाहिए.

यह घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कसूर शहर में हुई थी. सात साल की मासूम बच्ची के बलात्कार और हत्या के आरोप में पड़ोसी इमरान अली को गिरफ्तार किया गया था. लाहौर हाई कोर्ट ने इस मामले में सिर्फ दो महीने के अंदर ही फैसला सुना दिया. कोर्ट ने इस घटना को बेहद संगीन मानते हुए कहा कि बलात्कारी को चार बार मौत की सजा मिलनी चाहिए. कोर्ट ने दोषी को फांसी की सजा के अलावा 25 साल जेल की सजा भी सुनाई गई है. साथ ही 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

मासूम बच्ची के बलात्कार और हत्या की घटना पर पूरे पाकिस्तान में गुस्से का ज्वार फूटा था. इस मामले से पाकिस्तान के कई शहरों में प्रदर्शन हुए थे. इसे पाकिस्तान की निर्भया जैसी घटना कहा जाने लगा था. इस घटना की पाकिस्तान के अलावा दुनिया के कई देशों में भी निंदा हुई थी. 

बता दें कि बच्ची के माता-पिता सऊदी अरब गए हुए थे इसलिए बच्ची अपनी एक रिश्तेदार के साथ रह रही थी. पांच जनवरी को बच्ची अचानक लापता हो गई थी. 9 जनवरी को शाहबाज खान रोड के पास कचरे के एक ढेर से बच्ची का शव बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि हुई थी. इस घटना को लेकर पाकिस्तान के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए थे.

पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद का ऐलान, 2018 में लड़ूंगा आम चुनाव

Tags