Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जब जूनागढ़ की सड़कों पर घूमने निकले जंगल के राजा

जब जूनागढ़ की सड़कों पर घूमने निकले जंगल के राजा

जब हम चिड़ियाघर में एक शेर को भी देख लेते हैं तो दिल सहम जाता है, वहीं एक की बजाय एकसाथ कई शेर हमें सड़क पर घूमते दिख जाए तो क्या हाल होगा? ऐसा ही एक खौफनाक नजारा गुजरात के जूनागढ़ में देखा गया है. दरअसल, जूनागढ़ के रिहायशी इलाके में सड़क पर एक साथ कई शेर घूमते हुए दिखाई दिए हैं.

शेर, सड़क, जूनागढ़, चिड़ियाघर, गुजरात, वीडियो, गिर नेशनल पार्क, अमरेली जिला, अहमदाबाद
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2016 09:01:19 IST
जूनागढ़. जब हम चिड़ियाघर में एक शेर को भी देख लेते हैं तो दिल सहम जाता है, वहीं एक की बजाय एकसाथ कई शेर हमें सड़क पर घूमते दिख जाए तो क्या हाल होगा? ऐसा ही एक खौफनाक नजारा गुजरात के जूनागढ़ में देखा गया है. दरअसल, जूनागढ़ के रिहायशी इलाके में सड़क पर एक साथ कई शेर घूमते हुए दिखाई दिए हैं. जिसका एक वीडियो भी काफी वायरल हो गया है. शेरों का यह वीडियो सामने आने के बाद से इलाके के लोगों में डर बन चुका है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरों के झुंड में उनके 2 बच्चे भी शामिल हैं. 8 शेरों का ये झुंड सड़कों पर टहल रहा है.
 
क्या है मामला ?
 
रिपोर्ट्स के अनुसार यह गांव अहमदाबाद से 300 किमी दूर जूनागढ़ के पास है और गिर नेशनल पार्क से सटा हुआ है. मंगलवार की रात 8 शेर आराम से गांव में घूमते दिखे. ये आराम से फोर लेन सड़क पर घूम रहे थे. उस वक्त किसी शख्स ने इनका वीडियो बना लिया. धीरे-धीरे यह वॉट्सऐप पर भी शेयर होने लगा.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इससे पहले भी हो चुके हैं हादसे
 
हादसे के बाद से लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में गुजरात के अमरेली जिले में एक शख्स पर तीन शेरों ने हमला कर दिया था. शेरों ने उस वक्त हमला किया जब वो एक आदमी अपनी बकरी चराने गिर के पास गया था. इससे पहले भी मार्च में शेरों ने तीन लोगों की हत्या कर दी थी. ऐसे में 8 शेरों के इस तरह सड़क पर घूमने से लोगों में खौफ का होना लाजिमी है

Tags