Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • OMG! एक यात्री ने इतना पादा कि फ्लाइट में भर गई बदबू, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

OMG! एक यात्री ने इतना पादा कि फ्लाइट में भर गई बदबू, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

दुबई से एम्सटर्डम जा रही डच एयरलाइन की फ्लाइट को उस वक्त वियना में इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जब एक यात्री की पाद की वजह से अन्य यात्री परेशान हो गए. इसकी वजह से विमान में हवा में ही लड़ाई शुरू हो गई. फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2018 17:19:54 IST

नई दिल्ली. तकनीकी खामी के कारण अक्सर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जहां केवल इश कारण से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, क्योंकि फ्लाइट में एक यात्री लगातार पाद रहा था. जिसके कारण फ्लाइट में काफी बदबू भर गई थी. मामला ट्रांसेविया एयरलाइंस एचवी 6902 फ्लाइट की है, बताया जा रहा है कि डच एयरलाइन की फ्लाइट दुबई से एम्सटर्डम जा रही थी. वहीं यात्रियों के विरोध के बाद फ्लाइट की विएना में इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

मीडिया रिपोर्ट्स केअनुसार एक यात्री की पाद की वजह से अन्य यात्री परेशान हो गए. इसकी वजह से विमान में हवा में ही लड़ाई शुरू हो गई. इतना ही नहीं उस यात्री ने कई न्यूज रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए पाद रोकने से इनकार कर दिया. पायलट ने यात्रियों के हंगामा करने की शिकायत की और जैसे ही प्लेन लैंड हुआ, पुलिस एयरक्राफ्ट के पास पहुंची और 4 लोगों को विमान से नीचे उतार लिया गया.

बता दें कि यह घटना ट्रांसेविया एयरलाइंस एचवी 6902 बजट फ्लाइट के अंदर हुई. जहां डच के दो लोगों ने अपने साथी को- पैसेंजर को लेकर आपत्ति जताई जो गैस की समस्या से जूझ रहा था. लेकिन खुद को कंट्रोल करने की कोशिश नहीं कर रहा था. प्लेन के क्रू मेंबर्स से कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी शख्स गैस छोड़ता रहा.जिसके कारण फ्लाइटकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

जाको राखे साइयां…OMG ऊपर से कार निकल जाने के बाद भी इस बच्चे को नहीं आई कोई खरोंच, देखें वीडियो

https://youtu.be/79_zCfbranM

Tags