मोतिहारी. आपने अक्सर सुना होगा कि दहेज में कमी के कारण फलां की शादी टूट गई, लेकिन यहां मामला इसके उलट है. यहां शादी सिर्फ एक साड़ी के लिए टूट गई है. वैसे बात भी बनारसी साड़ी की जो थी.
दरअसल बिहार के पूर्वी चंपारण के कैथवलिया गांव में लड़की पक्ष ने शादी करने से इसलिए मना कर दिया, क्योंकि लड़के पक्ष वालों लड़की के लिए बनारसी साड़ी के लेकर नहीं आए थे. इसी बात पर लड़की पक्ष वालों ने लड़के वालों पर ताना मारना शुरू कर दिया.
मुखिया ने की पहल
मामला इतना बढ़ गया कि दूल्हा समेत कई बारातियों को बंधक बना लिया गया. इस चक्कर में शादी का मुहू्र्त भी निकल गया. मामले में थाने और मुखिया के हस्तक्षेप के बाद 48 घंटे बाद दोनों पक्ष शांत हुए और फिर शादी संपन्न हुई. तो अगली बार से आप थोड़ा ध्यान रखिएगा.