Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में मात्र 80 हजार की घूस लेता IAS अधिकारी गिरफ्तार

बिहार में मात्र 80 हजार की घूस लेता IAS अधिकारी गिरफ्तार

कहा जाता है कि डीएम, सीएम और पीएम देश चलाते हैं लेकिन डीएम का पद आम तौर पर जिन IAS अधिकारियों को मिलता है उनमें से एक नया-नवेला IAS अधिकारी बिहार में महज 80 हजार का घूस लेते निगरानी विभाग के हाथों गिरफ्तार हो गया है.

बिहार, घूस, IAS अधिकारी, मोहनिया, एसडीओ
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2016 15:52:21 IST
पटना. कहा जाता है कि डीएम, सीएम और पीएम देश चलाते हैं लेकिन डीएम का पद आम तौर पर जिन IAS अधिकारियों को मिलता है उनमें से एक नया-नवेला IAS अधिकारी बिहार में महज 80 हजार का घूस लेते निगरानी विभाग के हाथों गिरफ्तार हो गया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

 
बिहार के मोहनिया में एसडीओ के पद पर तैनात 2013 बैच के IAS अधिकारी जितेंद्र गुप्ता को निगरानी विभाग ने ओवरलोडिंग के आरोप में जब्त एक ट्रक को 80 हजार रुपए लेकर छोड़ने के मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.
 
गुप्ता ने जमशेदपुर से राजस्थान जा रहे एक ट्रक को 4 जुलाई को जब्त कर लिया था. इस ट्रक पर निर्धारित लोड से बहुत ज्यादा लोहा लदा था. ट्रक के ड्राइवर और मालिक ने ट्रक छोड़ने की विनती की तो गुप्ता ने डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग कर दी जिसे मोल-भाव करके 80 हजार पर लाया गया.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
मोल-भाव के दौरान ही ट्रांसपोर्टर ने गुप्ता के द्वारा घूस मांगने की शिकायत निगरानी विभाग के पास कर दी और फिर निगरानी विभाग के साथ ताल-मेल में घूस देने का टाइम फिक्स करके ट्रांसपोर्टर एसडीओ को 80 हजार देने पहुंचा. घूस लेने-देने के दौरान ही निगरानी विभाग की टीम ने छापा मार दिया और रंगे हाथ एसडीओ को गिरफ्तार कर लिया.

Tags