Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • करण जौहर और वरुण धवन की फिल्म रणभूमि का ऐलान, दिवाली 2020 के मौके पर होगी रिलीज

करण जौहर और वरुण धवन की फिल्म रणभूमि का ऐलान, दिवाली 2020 के मौके पर होगी रिलीज

Rannbhoomi Movie release Date: 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी फिल्मों के प्रड्यूसर करण जौहर एक बार फिर जल्द वरुण धवन के साथ काम करने जा रहे हैं. करण जौहर ने फिल्म के टाइटल और रिलीज डेट का ऐलान किया.

Karan Johar and Varun Dhawans film Rannbhoomi release on Diwali 2020
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2018 09:42:15 IST

मुंबई: ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी फिल्मों के प्रड्यूसर करण जौहर एक बार फिर जल्द वरुण धवन के साथ काम करने जा रहे हैं. जी हां, वरुण धवन की अपकमिंग और नई फिल्म का अनाउंसमेंट हो गया है. दिवाली 2020 में वरुण धवन अपनी नई फिल्म ‘रणभूमि’ लेकर आ रहे हैं. बता दें फिलहाल अक्टूबर और सुई धागा की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं.

करण जौहर ने अपने आने वाली फिल्म का ऐलान करते हुए बताया कि उनकी आने वाली फिल्म 2020 में आएगी. रणभूमि फिल्म को करण जौहर प्रड्यूस और शशांक खैतान डायरेक्ट करने जा रहे हैं. फिल्ममेकर्स ने दो साल पहले से ही दिवाली को बुक कर लिया. फिल्म में लीड रोल में वरुण धवन नजर आएंगे. फिल्म में उनका क्या रोल होगा और उनके साथ कौन सी एक्ट्रेस रोमांस करती नजर आएगी इस बात की फिल्ममेकर्स ने जानकारी साझा नहीं की है. वरुण धवन ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ ईयर से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक बार फिर वरुण करण के साथ काम करते नजर आएंगे. बता दें करण जौहर फिल्म अपनी फिल्म धड़क के निर्देशन में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में ईशान खट्टर और जाह्रनवी कपूर नजर आएंगी.

बताते चले कि वरुण धवन अनुष्का शर्मा के साथ सुई धागा की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनका दर्जी लुक सामने आया था. साथ ही वो अक्टूबर फिल्म के प्रमोशन और शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. अक्टूबर 13 अप्रैल को रिलीज होगी. इस फिल्म में वरुण धवन के अपोसिट जूही चतुर्वेदी होंगी.

https://twitter.com/karanjohar/status/965427458525851648

कॉफी विद करण में रणवीर सिंह और शाहरुख खान से लेकर इन बड़े सितारों ने बोला ऐसा सच की सुन कर रह जाएंगे दंग

पद्मावत के निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म को शाहरुख खान ने दो बार किया रिजेक्ट, ये रही वजह

Tags