Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मुंबई: BMW में बैठा शख्स कर रहा था सुमित राघवन की पत्नी को देख मास्टरबेट, आरोपी गिरफ्तार

मुंबई: BMW में बैठा शख्स कर रहा था सुमित राघवन की पत्नी को देख मास्टरबेट, आरोपी गिरफ्तार

एक्टर सुमित राघवन की पत्नी के साथ मास्टरबेट करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद सुमित और उनकी पत्नी ने पुलिस में FIR दर्ज करवाई है. पत्नी ने बताया कि शख्स उनके घर के बाहर BMW कार में बैठ कर हस्तमुथैन कर रहा था. जिस पर कार्यवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

BMW car driver masturbating
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2018 09:13:47 IST

मुंबई: टीवी और फिल्म जगत के जाने माने एक्टर सुमित राघवन की पत्नी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. सुमित और उनकी पत्नी ने पास के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. सोमवार को मुंबई के विले पार्ले पुलिस स्टेशन में एक्टर ने बताया कि एक अंजान शख्स उनके घर के बाहर बीएमडब्लू में बैठ उनकी पत्नी को देख मास्टरबेट कर रहा था. FIR दर्ज करने के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

सुमित और उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि वो उस गाड़ी का ड्राइवर था. जो उनकी पत्नी को देख हस्तमुथैन कर रहा था. सुमित ने पुलिस को जानकारी दी कि ड्राइवर ने ग्रे कलर की शर्ट पहनी हुई थी. पत्नी ने उस दौरान गाड़ी का नंबर नोट कर लिया था जोकि उन्होंने पुलिस को भी बताया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला और उसे हिरासत में ले लिया है.

एक्टर सुमित राघवन ने सोमवार को ट्वीट कर सभी से इस घटना को साझा किया. बताते चलें कि सुमित राघवन टीवी जगत और फिल्मी दुनिया का जाना माना नाम है. हाल में ही वो अक्षय कुमार की हिट फिल्म ‘हॉलीडे’ में नजर आए थे. इस फिल्म में सुमित ने अक्षय के करीबी दोस्त की भूमिका निभाई थी. आजकल सुमित अजय देवगन और नाना पाटेकर के साथ आने वाली फिल्म आपला मानुस की शूटिंग में बिजी हैं.

बाफ्टा 2018: रेड कार्पेट पर दिखा  एक्ट्रेस एमी जैक्सन का बोल्ड लुक, ऑफ शोल्डर ब्लैक गाउन में आईं नजर

स्कन्द षष्ठी 2018 : जानिए भगवान कार्तिकेय की पूजा का महत्व और व्रत विधि

Tags