Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म सुई धागा के प्रमोशन में जुटे अनुष्का शर्मा और वरुण धवन, बुनकरों से खरीदी चंदेरी की साड़ियां

फिल्म सुई धागा के प्रमोशन में जुटे अनुष्का शर्मा और वरुण धवन, बुनकरों से खरीदी चंदेरी की साड़ियां

अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने बुनकरों से चंदेरी की साड़ियां खरीदी है. साथ ही दोनों ने हस्त कला के बारे में बारीकी से जाना है. दरअसल अनुष्का और वरुण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सुई धागा की शूटिंग कर रहे है जिसमें वह दर्जी बने है जो साथ ही यह फिल्म में मेक इन इंडिया पर आधारित है.

anushka sharma and varun dhawan buying Chanderi Sarees
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2018 09:44:06 IST

मुंबई. अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने बुनकरों से चंदेरी की साड़ियां खरीदी है. साथ ही दोनों ने हस्त कला के बारे में बारीकी से जाना है. दरअसल अनुष्का और वरुण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शुटिंग कर रहे है जिसमें वह दर्जी बने है जो साथ ही यह फिल्म में मेक इन इंडिया पर आधारित है. इस फिल्म में हस्तकला पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. दोनों ने लोकल बुनकरों से चंदेरी की साड़ी खरीदी और इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. अनुष्का ने फोटो के बारे में लिखा है कि छुट्टी का दिन बहुत सारी चंदेरी साड़ी खरीदकर बिताया है. इन साड़ी को बहुत ही मेहनत से बनया जाता है एक साड़ी को बनाने में बहुत ही समय लग जाता है कभी कभी एक साड़ी को तैयार करने में एक महीना लग जाता है.

इससे पहले भी अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया पर कढ़ाई करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी जो कि काफी वायरल हुई थी. हाल ही वरुण और अनुष्का के किरदार का नाम और फिल्म में उनका लुक सामने आया था. फिल्म में अनुष्का का नाम ममता है तो वरुण का नाम मौची है. फिल्म में दोनों का लुक एकदम देसी है. फिल्म सुई धागा सिंतबर को रिलीज होगी. पहली बार फिल्म में वरुण और अनुष्का की जोड़ी एक साथ नजर आएंगी. फिल्म सुई धागा की शूटिंग चंदेरी में चलेगी. कहा जा रहा है पत्नी से मिलने विराट कोहली भी चंदेरी आ सकते है.

बता दें कि फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर शरत कटारिया कर रहे हैं. फिल्म यश राज बैनर के तले बन रही हैं. फिल्म की शूटिंग भोपाल में हो रही हैं. वरुण और अनुष्का की फिल्म सुई धागा 28 सितबंर में रिलीज हो रही हैं. फिल्म मेक इन इंडिया पर आधारित है.

https://www.instagram.com/p/BfYQuzeAaCD/?taken-by=anushkasharma

बाफ्टा 2018: रेड कार्पेट पर दिखा  एक्ट्रेस एमी जैक्सन का बोल्ड लुक, ऑफ शोल्डर ब्लैक गाउन में आईं नजर

सलमान खान और टाइगर श्रॉफ को अपने मूव्स पर नचाने की दिली इच्छा रखते हैं डांस इंडिया डांस सीजन 6 के विजेता संकेत गांवकर

Tags