Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रियंका चोपड़ा क्या सुभाष घई की एतराज सीक्वल के लिए लेंगी क्वांटिको से ब्रेक ?

प्रियंका चोपड़ा क्या सुभाष घई की एतराज सीक्वल के लिए लेंगी क्वांटिको से ब्रेक ?

क्वांटिको-3 की शूटिंग में बिजी चल रहीं प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर एतराज का पार्ट बन सकती हैं. एतराज प्रड्यूसर सुभाष घई एक बार फिर नए टाइटल के साथ एतराज फिल्म को बनाने की तैयारियां कर रहे हैं. 2004 में आई एतराज में प्रियंका के अलावा करीना कपूर और अक्षय कुमार लीड रोल में थें.

Aitraaz sequel
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2018 11:50:28 IST

मुंबई: अपने अभिनय और हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए हमेशा से ही प्रियंका चोपड़ा चर्चा में रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिकन सुपरहिट टेलीविजिन सीरीज क्वांटिको-3 की शूटिंग में बिजी चल रही है. इससे पहले क्वांटिको की दोनों सीरीज हिट रही हैं. हालांकि आजकल बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्रियंका चोपड़ा को लेकर नए चर्चे चल रहे हैं. माना जा रहा है 2004 में आई सुपरहिट फिल्म एतराज का सिक्वल बनाने की तैयारी चल रही है. जिसके लिए फिल्ममेकर्स प्रियंका चोपड़ा को एक बार फिर साइन करना चाहते हैं.

2004 में एतराज फिल्म को अब्बास मुस्तान ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को बॉलीवुड के शो मैन सुभाष घई ने प्रड्यूस किया. ये फिल्म पर्दे पर सुपरहिट रही थी जिसकी वजह से एक बार फिर सुभाष घई एतराज के सिक्वल की तैयारी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुभाष घई एतराज जैसी थ्रिलर और रोमांटिक फिल्म को नए टाइटल और नई कहानी के साथ पेश करने का मन बना चुके हैं. जिसके लिए वो प्रियंका चोपड़ा को साइन भी करना चाहते हैं. हालांकि अभी प्रियंका इंडिया में नहीं है. वो अपनी हिट सीरीज क्वांटिको-3 के लिए विदेश में हैं.

बता दें एतराज में पहली बार प्रियंका चोपड़ा नेगेटिव रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म में दमदार किरदार निभाने के लिए उन्हें बेस्ट नेगेटिव रोल अदा करने के लिए पुरस्कृत भी किया गया है. एतराज फिल्म में प्रियंका के अलावा करीना कपूर और अक्षय कुमार लीड रोल में थें.

धनुष की हॉलीवुड फिल्म ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ का टीजर पोस्टर रिलीज, देसी अंदाज में दिखे रजनीकांत के दामाद

मुंबई: BMW में बैठा शख्स कर रहा था सुमित राघवन की पत्नी को देख मास्टरबेट, आरोपी गिरफ्तार

Tags