Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • VIDEO: चिड़ियाघर घूमने आया और कूद गया शेरनी के बाड़े में, इसके बाद जो हुआ आपको यकीन नहीं होगा

VIDEO: चिड़ियाघर घूमने आया और कूद गया शेरनी के बाड़े में, इसके बाद जो हुआ आपको यकीन नहीं होगा

इस शख्स की पहचान मुरुगन के तौर पर हुई है जो पलक्कड़ जिले के ओट्टापलम का निवासी है. दो दिनों पहले स्थानीय अखबारों में उसके गुमशुदा होने की खबरें आई थीं.

शेरनी के पिंजरे में कूदने वाला शख्स मुरुगन.
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2018 16:41:54 IST

तिरुअनंतपुरम.केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया. शहर के चिड़ियाघर में एक शख्स 5 फुट ऊंची दीवार को फांदकर शेरनी के बाड़े में कूद गया. वह शेरनी की तरफ बढ़ा, लेकिन घबराए हुए अन्य लोगों ने गार्ड्स को अलर्ट कर दिया, जिससे उसकी जान बच गई. गार्ड्स ने न सिर्फ शेरनी का ध्यान हटाया, बल्कि शख्स को मौत के मुंह से बाहर भी निकाला. बाद में इस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

जेल सुप्रीटेंडेंट अनिल कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि यह हादसा सुबह करीब 11.15 बजे हुआ. एक गार्ड ने मुझे आकर बताया कि एक शख्स शेरनी के बाड़े में कूद गया है. हमने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर दी. उन्होंने बताया, जब हमने उससे बाहर आने को कहा तो उसने अनसुना कर दिया और जानवर के बाड़े की ओर बढ़ने लगा. उन्होंने कहा, हमें शक कि जब वह शेरनी के पिंजरे के आस-पास की खाई में कूदा तो उसका पैर घायल हो गया.

कुमार ने कहा, शुक्र है कि शेरनी ने उसपर हमला नहीं किया और हमारा एक गार्ड उसे अंदर बंद करने में कामयाब रहा. इसके बाद हमने उस शख्स को बाहर निकाला. पूछताछ करने पर उसने कुछ नहीं कहा तो हमने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

इस शख्स की पहचान मुरुगन के तौर पर हुई है जो पलक्कड़ जिले के ओट्टापलम का निवासी है. दो दिनों पहले स्थानीय अखबारों में उसके गुमशुदा होने की खबरें आई थीं. फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि उसे कोई मानसिक बीमारी है या नहीं. चिड़ियाघर घूमने आए एक शख्स ने मुरुगन की जमीन पर रेंगते हुए शेरनी के बाड़े में घुसते हुए एक वीडियो बना लिया. इसमें गार्ड्स मुरुगन को बाहर निकाल रहे हैं, यह भी देखा जा सकता है. जेल सुप्रीटेंडेंट ने कहा कि ग्रेसी नाम की शेरनी का जन्म इसी चिड़ियाघर में हुआ था. अगर इसकी जगह कोई शेर होता तो वह उस पर हमला कर देता.

सांप ने डसा तो गुस्साए किसान ने चबा डाला उसका फन

बिहार में ऑपरेशन के बाद गाय के पेट से निकाली गई 80 किलो पॉलिथीन, डॉक्टर भी हुए हैरान

Tags