Inkhabar

Viral Video: हाईवे पर युवक का हुआ मौत से सामना, चलती बाइक पर झपटा सांप

वायरल हो रहे एक अजीबो गरीब वीडियो में सड़क पर बाइक चला रहे एक आदमी पर अचानक ही सांप हमला कर देता है. हालांकि व्यक्ति अपने पैरों को ऊपर उठा कर सांप की पकड़ से बच जाता है लेकिन वीडियो देखकर इतना जरूर समझ आता है कि आप कितनी भी तेजी में क्यों न हों जिंदगी का रिस्क बना रहता है.

सांप
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2018 18:41:14 IST

नई दिल्ली. कहते हैं न किस्मत खराब हो तो ऊंट पर बैठे आदमी को भी कुत्ता काट लेता है. किसी की जिंदगी या मौत का कोई ठिकाना नहीं होता. कभी कोई मौत को मात दे देता है तो किसी का राह चलते मौत से सामना हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें सड़क पर बाइक चला रहे एक आदमी पर अचानक एक सांप हमला कर देता है. हालांकि व्यक्ति अपने पैरों को ऊपर उठा लेता है और सांप की पकड़ से बच जाता है लेकिन ये वीडियो देखकर इतना जरूर समझ आता है कि आप कितनी भी तेजी में क्यों न हों आपकी जिंदगी का रिस्क बना रहता है. गौरतलब है कि इस वीडियो में एक आदमी बाइक पर सवार होकर जंगलों से गुजर रही सड़क पर चल रहा है. इतने में आचनक कहीं से चला आ रहा सांप उसकी बाइक पर हमला करने की कोशिश करता है. इसे देखकर आदमी सतर्क हो जाता है और चलती बाइक में अपने पांव को थोड़ा सा ऊपर कर लेता है और चलता जाता है. इस वीडियो को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है और लोग इसपर बेहतरीन प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

बता दें कि पहले भी इस तरह की कई खबरें सामने आती रही हैं जहां लोगों ने सांप के अजीबो गरीब वीडियो बनाए हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया था जिसमें कुएं जैसी एक गहरी जगह में हजारों की मात्रा में सांप दिखाई पड़ रहे थे और एक व्यक्ति बिना डरे उन्हें उठाकर बोरे में भरता जा रहा था. इस वीडियो को भी यूट्यूब पर जमकर देखा गया था.

VIDEO: चिड़ियाघर घूमने आया और कूद गया शेरनी के बाड़े में, इसके बाद जो हुआ आपको यकीन नहीं होगा

सांप ने डसा तो गुस्साए किसान ने चबा डाला उसका फन

एक ही मंडप में फेरे और निकाह, हरियाणा में दिखी सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल

https://youtu.be/ZDAQDNuyr-E

Tags