Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • साजिद नाडियाडवाला ने किया ऐलान, किक-2 में एक बार फिर सलमान खान के साथ दिखेंगी जैकलीन फर्नांडिस

साजिद नाडियाडवाला ने किया ऐलान, किक-2 में एक बार फिर सलमान खान के साथ दिखेंगी जैकलीन फर्नांडिस

Kick 2 Jacqueline Fernandez: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किक-2 का ऐलान हो चुका है. इस फिल्म में प्रड्यूसर और डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला ने उन खबरों को बकवास बताया है जिसमें कहा जा रहा था कि किक 2 में जैकलीन फर्नांडिस नहीं होंगी. फिलहाल सलमान खान और जैकलीन रेस 3 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं.

Kick 2 Jacqueline Fernande
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2018 11:38:33 IST

मुंबई. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म किक 2 का अनाउंसमेंट हो चुका है. किक-2 में एक बार फिर सलमान खान लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं पिछले समय से जैकलीन फर्नांडिस को लेकर अटकलें चल रही थी, जिस पर खुद साजिद नाडियाडवाला ने विराम लगा दिया है. साजिद ने साफ किया है कि किक फ्रेंचाइजी के दूसरे भाग में भी जैकलीन ही होंगी. बता दें हाल में ही फिल्ममेकर्स ने किक 2 का ऐलान किया था. उस दौरान ये तो साफ था कि फिल्म में दंबंग सलमान ही लीड रोल में होंगे लेकिन फिल्म में एक्ट्रेस को लेकर अफवाहें थीं.

डीएनए में छपी रिपोर्ट के अनुसार साजिद नाडियाडवाला ने बताया कि अभी फिल्म किक-2 की स्क्रिप्ट ही लिखी जा रही है. फिल्म की पटकथा ही जैकलीन को दिमाग में रख कर लिखी जा रही है. इसीलिए वो सभी खबरें बकवास है जिसमें कहा जा रहा है कि किक 2 में जैकलीन नहीं होंगी. डायरेक्टर और प्रड्यूसर साजिद ने बताया कि वो पिछले एक साल से फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. अगले साल फिल्म बनाने का अगला काम शुरू होगा. क्योंकि सलमान भी अभी अपने अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में जुटे हुए हैं. किक 2 फिल्म 2019 के क्रिसमस मौके पर रिलीज होगी. वहीं जैकलीन अपनी फिल्म ड्राइव आ रही है. इस फिल्म के साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे. इसके अलावा अभी जैकलीन और सलमान खान दोनों रेस-3 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. रेस 3 में पहली बार सलमान खान नजर आने वाले हैं.

दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और कैटरीना कैफ समेत ये बॉलीवुड एक्ट्रेस जो करती हैं करोड़ो में कमाई

शोएब इब्राहिम ने फिल्मी अंदाज में संगीत सेलिब्रेट करते हुए दीपिका कक्कड़ से कहा चल प्यार करेंगी

ब्लैकमेल ट्रेलर रिलीज से पहले इरफान खान को हुआ ज्वाइंडिस, डॉक्टर ने की रेस्ट करने की सलाह

Tags