Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • संकट में मौलवी की दाढ़ी, बीवी ने कहा- नहीं कटवाई तो कर लूंगी सुसाइड

संकट में मौलवी की दाढ़ी, बीवी ने कहा- नहीं कटवाई तो कर लूंगी सुसाइड

मेरठ के एक मौलवी साहब की दाढ़ी ही उनकी बहुत बड़ी मुसीबत बन गई है. ऐसी मुसीबत की अब या तो वे दाढ़ी रख सकते हैं या फिर बीवी, दोनों एक साथ तो बिल्कुल भी नहीं.

सलमान खान, दाढ़ी, मौलवी, बेगम, डीएम, आत्महत्या
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2016 08:51:09 IST
मेरठ. मेरठ के एक मौलवी साहब की दाढ़ी ही उनकी बहुत बड़ी मुसीबत बन गई है. ऐसी मुसीबत की अब या तो वे दाढ़ी रख सकते हैं या फिर बीवी, दोनों एक साथ तो बिल्कुल भी नहीं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
यह मुसीबत मौलवी साहब की बीवी ने ही पैदा की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौलवी की बेगम ने कहा है कि यदि उन्होंने दाढ़ी नहीं कटवाई तो वह आत्महत्या कर लेगी. इसी बात से मौलवी साहब परेशान हो गए हैं. मौलवी ने बकायदा डीएम को चिट्ठी लेकर इसकी फरियाद की है.
 
डीएम के पास पहुंची फरियाद के मुताबिक मौलवी अरशद बदरुद्दीन ने कहा है कि उनकी बेगम सलमान और शाहरुख जैसे क्लीन सेव रखने को कहती है और मना करने पर आत्महत्या की धमकी भी देती है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
वहीं मौलवी साहब ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि उनकी बीवी गैर मर्दों से चैट करने में मशगूल रहती है. मौलवी के मुताबिक उनकी बेगम बात-बात पर जान देने की धमकी देती है. एक बार बच्चों के लिए वेस्टर्न ड्रेसेज खरीदने से मना करने पर भी उसने जान देने की कोशिशि की थी.

Tags