Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • IFFCO ने DAP खाद के दाम और घटाए, अब 1100 रुपए में बैग

IFFCO ने DAP खाद के दाम और घटाए, अब 1100 रुपए में बैग

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल IFFCO ने DAP खाद के दाम और घटा दिए हैं. इससे पहले कंपनी ने प्रत्येक बैग पर 50 रुपये कम किए थे और अब 35 रुपये और घटा दिए हैं.

इफको, IFFCO, DAP, खाद, दाम, किसान, खेती, उर्वरक, यूरिया
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2016 17:50:17 IST
नई दिल्ली. इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल IFFCO ने DAP खाद के दाम और घटा दिए हैं. इससे पहले कंपनी ने प्रत्येक बैग पर 50 रुपये कम किए थे और अब 35 रुपये और घटा दिए हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
Inkhabar
 
 
रेट कम होने के बाद अब यह बैग 1100 रुपये में मिलेगा. इसके बाद से इफको के सभी किसान सेवा केंद्रो और अन्य कोऑपरेटिव मार्केटिंग समितियों पर नई दरें लागू हो जाएंगी.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
किसानों के लिए इस राहत का ऐलान इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने नई दिल्ली में किया.

Tags