Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • रोहतक गैंगरेप के आरोपियों को मिले कठोर सजा: केजरीवाल

रोहतक गैंगरेप के आरोपियों को मिले कठोर सजा: केजरीवाल

हरियाणा के रोहतक में 3 साल बाद उन्हीं आरोपियों ने फिर से उसी लड़की का गैंगरेप किया है. रिपोर्टे के मुताबिक रिपोर्ट के मुताबिक आरोपीयों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

रोहतक, गैंगरेप, अरविंद केजरीवाल, रोहतक की निर्भया, पुलिस
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2016 03:25:56 IST
रोहतक. हरियाणा के रोहतक में 3 साल बाद उन्हीं आरोपियों ने फिर से उसी लड़की का गैंगरेप किया है. इस मामले को बेहद शर्मनाक बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग की है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रिपोर्ट के मुताबिक मुताबिक आरोपियों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए. पुलिस  के मुताबिक पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
 
वहीं इस मामले में पीड़िता के भाई ने प्रसाशन से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता के भाई ने कहा, ‘हमें पैसे नहीं, न्याय चाहिए.’ बता दें कि आरोपियों ने पीड़िता के परिजनों को पैसे लेकर मामले को रफा-दफा करने को कहा था.
 
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘यह घटना बेहद ही शर्मनाक है और बर्बरतापूर्ण है. इसके लिए जो भी लोग जिम्मेदार हैं उन्हें जल्द-से-जल्द सजा मिलनी चाहिए.’
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

Tags