Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • यूपीः CM योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर की लैंडिग के लिए कटवा दी किसान की फसल, नहीं दिया कोई मुआवजा

यूपीः CM योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर की लैंडिग के लिए कटवा दी किसान की फसल, नहीं दिया कोई मुआवजा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली का आनंद उठाने बरसाना पहुंचेंगे. उनके आगमन की तैयारी में पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है. लेकिन एक किसान दुखी भी है क्योंकि जहां सीएम का हेलिकॉप्टर की लैंडिग के लिए हेलिपेड बनाया जा रहा है वहां किसान की फसल खड़ी जिसे काटना पड़ेगा. किसान के पास आय का दूसरा साधन भी नहीं है और न ही उसे इसके लिए कोई मुआवजा दिया गया है.

Yogi Aditynath
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2018 16:56:37 IST

मथुराः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार विश्व प्रसिद्ध बरसाने की लट्ठमार होली का आनंद उठाने वाले हैं. सीएम योगी शनिवार यानी 24 फरवरी को बरसाने आ रहे हैं. जिसके चलते पूरा प्रशासनिक अमला इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा हुआ है. लेकिन इसी बीच एक किसान बेहद दुखी है क्योंकि उसे अपनी खड़ी फसल काटनी पड़ रही है. ऐसा ऊपर से आदेश के बाद किया जा रहा है.

दरअसल किसान की फसल इसलिए काटी जा रही है क्योंकि किसान के खेत में सीएम के हेलिकॉप्टर की लैंडिग के लिए हैलीपैड बनाया जा रहा है. नरेंद्र कुमार भारद्वाज नाम का यह किसान लीज पर जमीन लेकर खेती करता है. उसने 60 हजार रुपये में पांच एकड़ जमीन ली है. इस जमीन के अलावा किसान के पास कमाई का कोई जरिया नहीं है. उसकी बेटी की शादी भी इसी साल अप्रैल मे है. फसल नष्ट हो जाने की वजह से इससे होने वाली आय की सारी संभावनाएं भी खत्म हो गई हैं.

किसान का कहना है कि फसल काटने के बदले उसे कोई मुआवजा नहीं दिया गया. उसने बताया जब मुआवजे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से बात की तो वहां से उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इस किसान को उम्मीद है कि सीएम योगी खुद उसकी मदद करेंगे. मामले को तूल पकड़ता देख योगी सरकार ने पीड़ित किसान को 96 हजार रूपये का मुआवजा दे दिया है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता डॉ चंद्रमोहन ने खुद इस खबर की पुष्टि की है. 

यह भी पढ़ें- Holi 2018: इन टिप्स को अपनाकर आसानी से हटाएं स्किन और बालों से होली का जिद्दी रंग

UP: इस बार मथुरा के बरसाना में लट्ठमार होली खेलेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

https://youtu.be/NRAVy5BiIrk

https://youtu.be/owr26lq-kd8

 

 

 

Tags