Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जिस भी महिला को लगता है कि वो सुंदर नहीं है, उसे सोनम कपूर की ये चिट्ठी पढ़नी चाहिए

जिस भी महिला को लगता है कि वो सुंदर नहीं है, उसे सोनम कपूर की ये चिट्ठी पढ़नी चाहिए

मीडिया के सामने हर समय अच्छा दिखने का प्रेशर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर हमेशा बना रहता हैं. उनके ग्लैमरस लुक के पीछे कई बड़ी टीम का हाथ रहता हैं. सेलिब्रिटीज के फैशन से लेकर उनके ड्रेसिंग सेंस तक को फॉलो करने वाले फैंस को इसके पीछे की सच्चाई शायद ही पता हो. अगर आप यह बात नहीं जानते तो फिल्म इंडस्ट्री में फैशन आइकॉन कही जाने वाली सोनम कपूर के इस कड़वी सच्चाई का खुलासा के बाद शायद आप एक आम इंसान ही बनकर रहना पसंद करें.

सोनम कपूर
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2018 19:38:31 IST

मुंबई. बॉलीवुड की स्टाइल दीवा और एक्ट्रेस सोनम कपूर की एक फोटो इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं जिसमें उनके चेहरे पर ढेर सारा मेकअप लगा हुआ हैं. लेकिन इस फोटो के पीछे की सच्चाई कुछ और है. सोनम इसके साथ एक ऐसा आर्टिकल भी लिखा था जिसमें उन्होनें बताया कि किस तरह एक बड़ी टीम अपनी पूरी मेहनत और ढेर सारा समय और पैसा लगता है इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस को सुंदर और टोंड दिखाने के लिए. मीडिया के सामने जाने से पहले 4-6 लोगों की टीम रोजना करीब डेढ़ घंटे मेकअप करती हैं, तब जाकर कहीं एक्ट्रेस लोगों के सामने आ पाते हैं. ये सभी बातें सोनम ने 2016 में अपने आर्टिकल में लिखा था जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोनम का लिखा स्त्री की ख़ूबसूरती पर यह खुला खत अंग्रेजी भाषा में था जिसका हिंदी में अनुवाद किया गया हैं. 

टीनएज लड़कियां 
अगर सुबह जगकर अपने बेडरूम के शीशे में खुद को जब देखती हो और ये सोचती हो कि आख़िर तुम उन तमाम सेलिब्रिटीज़ की तरह क्यों नहीं दिखती, तो ये जान लो कि कोई भी लड़की बिस्तर छोड़ते ही वैसी नहीं दिखती. मैं तो नहीं दिखती, न ही कोई भी और हिरोइनें जिन्हें तुम फ़िल्मों में देखती हो. बियॉन्से भी नहीं, मैं कसम खाकर कह रही हूं.

अब असली बात जान लो: हर पब्लिक आयोजन में जाने से पहले मैं अपने मेकअप की कुर्सी में बैठकर 90 मिनट का समय देती हूँ. तीन से छः लोग मेरे बाल और मेकअप पर काम करते हैं, जबकि एक आदमी मेरे नाख़ून तराशता रहता है। हर सप्ताह मेरी भवें सँवारी जाती हैं, उनकी थ्रेडिंग और ट्वीज़िंग की जाती है। मेरे शरीर के कई हिस्सों पर ‘कन्सीलर’ लगा होता है जिसके बारे में मैं कभी सोच नहीं सकती थी कि इन्हें छुपाने की ज़रूरत होती होगी!

मैं हर रोज सुबह 6 बजे जग जाती हूं, और 7:30 बजे तक जिम में होती हूं . लगभग 90 मिनट का समय हर सुबह, और कई शाम सोने से पहले भी, व्यायाम के लिए होता है. मैं क्या खाऊँ, क्या नहीं खाऊँ, ये बताने के लिए किसी व्यक्ति को नौकरी पर रखा जाता है. मेरे फ़ेसपैक में मेरे भोजन से ज्यादा चीज़ें होती हैं. मेरे कपड़ों को चुनने के लिए लोगों की एक पूरी टीम है.

इतने के बाद भी जब मैं ‘फ़्लॉलेस’ नहीं दिखती तो फोटोशॉप पर खूब काम किया जाता है.

मैंने पहले भी कहा है, और फिर से कहूँगी कि किसी मॉडल/सेलिब्रिटी को वैसा दिखाने के लिए कई लोगों की एक पूरी फ़ौज, बहुत ज्यादा पैसा, और काफ़ी समय लगता है. ये न तो वास्तविक है, न ही कोई ऐसी चीज है जिसको पाने की कोशिश करनी चाहिए.

खुद में विश्वास करो. ऐसा बनने की सोचो जहाँ तुम खूबसूरत, उन्मुक्त और खुश रहो, जहाँ तुम्हें एक खास तरीक़े का बनने की कोई ज़रूरत न हो.

और हाँ, अगली बार से जब भी किसी तेरह साल की बच्ची को किसी मैगजीन कवर पर चमकती बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तस्वीर को ललचायी निगाहों से देखती देखो तो उसी वक्त उसे ये बता कर उसका भ्रम तोड़ दो.

उसको बता दो कि वो कितनी ख़ूबसूरत है. उसकी सुंदर मुस्कुराहट की बातें करो, उसकी हँसी, उसकी बुद्धि या उसके आत्मविश्वास की बात करो.

उसके भीतर ये विचार पनपने मत दो कि उसमें कोई कमी है, या उसमें कुछ ऐसा नहीं है जो पोस्टर, बिलबोर्ड आदि पर लगी तस्वीर में दिखती सेलिब्रिटी में है. उसको अपने लिए ऐसे मानक बनाने से रोको जो उसके लिए ही नहीं, उन तारिकाओं के लिए भी बहुत ऊँचे हैं.

Sonam kapoor

सोनम कपूर ने क्या कर ली है ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ सगाई, यकीन नहीं तो इस फोटो पर फरमाइए गौर !

Photos: मोहित मारवाह की शादी में श्रीदेवी का दिखा जलवा, ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ पहुंची सोनम कपूर

सोनम कपूर ने एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में जूही चावला और राजकुमार राव के साथ दिखाई पहली झलक, अनिल कपूर के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करती आएंगी नजर

Tags