Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मायावती की तुलना वेश्या से करने वाले दयाशंकर BJP उपाध्यक्ष नहीं रहे

मायावती की तुलना वेश्या से करने वाले दयाशंकर BJP उपाध्यक्ष नहीं रहे

लखनऊ. बीएसपी सुप्रीमो मायावती की तुलना वेश्या से करने वाले दयाशंकर सिंह को बीजेपी ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है. इस मसले पर बुधवार को राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ था और सरकार की तरफ से वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि पार्टी बयान की जांच करवाकर कार्रवाई करेगी.   इनख़बर […]

उत्तर प्रदेश, बसपा, बीएसपी, मायावती, टिकट, बीजेपी, भाजपा, दयाशंकर सिंह, राज्यसभा, अरुण जेटली, केशव मौर्य
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2016 11:25:15 IST
लखनऊ. बीएसपी सुप्रीमो मायावती की तुलना वेश्या से करने वाले दयाशंकर सिंह को बीजेपी ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है. इस मसले पर बुधवार को राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ था और सरकार की तरफ से वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि पार्टी बयान की जांच करवाकर कार्रवाई करेगी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव मौर्य ने दयाशंकर सिंह को पद से हटाने की घोषणा करते हुए कहा कि मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के कारण उन्हें पार्टी की तमाम जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है. बीजेपी का हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए केशव मौर्य ने कुछ दिन पहले ही अपनी टीम में दयाशंकर को उपाध्यक्ष बनाया था.
 
 
उधर दिल्ली में राज्यसभा में सदन के नेता अरुण जेटली ने मायावती और दूसरे दलों के सांसदों द्वारा इस बयान की निंदा के बाद कहा था कि वो बीजेपी के एक नेता द्वारा इस तरह की भाषा के इस्तेमाल से निजी तौर पर दुखी हैं.
 
जेटली से पहले यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव मौर्य ने भी दयाशंकर सिंह के बयान को गलत ठहराया था और इसके लिए पार्टी की तरफ से खेद जताया था. लेकिन मामला राज्यसभा में उठने और उसकी वजह से शुरू हंगामा के कारण पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद दयाशंकर सिंह के खिलाफ पार्टी ने तुरंत एक्शन ले लिया.
 
 
मायावती ने सदन में कहा था कि अगर दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया और बीजेपी से निकाला नहीं गया तो राज्य में किसी तरह के हिंसक प्रदर्शन की जवाबदेही बीजेपी की होगी.

Tags