Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • श्रीदेवी की मृत्यु से पहले क्यों नहीं मिल पाई उनकी बेटी जाह्नवी कपूर, जानिए क्या थी वजह

श्रीदेवी की मृत्यु से पहले क्यों नहीं मिल पाई उनकी बेटी जाह्नवी कपूर, जानिए क्या थी वजह

Sridevi Death: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का आज दुबई में हार्ट अटैक आने से 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उस समय श्रीदेवी के साथ उनकी बेटी खुशी और पति बोनी कपूर मौजूद थे. लेकिन श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर उनके आखिरी समय में वहां पर मौजूद नहीं थी.

Sridevi Death
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2018 07:36:40 IST

नई दिल्ली: जानी-मानी बॉलीवुड अभीनेत्री श्रीदेवी का आज दुबई में दिल का दौरा पड़ने से 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उस समय श्रीदेवी के साथ उनकी बेटी खुशी और पति बोनी कपूर मौजूद थे. लेकिन श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर उनके आखिरी समय में वहां पर मौजूद नहीं थी. दरअसल जाह्नवी कपूर अपनी पहली फिल्म धड़क की शूटिंग की सिलसिले में मुंबई में ही हैं. बता दें कि शाहिद कपूर के छोटे भाई इशान खट्टर के साथ जाह्नवी कपूर अपनी पहली डेब्यु फिल्म में काफी व्यस्त हैं. जिस वजह से जाह्नवी कपूर इस समय अपने परिवार के साथ नहीं थी.

गौरतलब है कि श्रीदेवी के अचानक निधन के बाद से पूरा बॉलीवुड सदमे में है. बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए शोक भी व्यक्त भी किया है. बता दें कि श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था. श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, मलयालम, तेल्गु, कन्नड़ और में भी काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म सोलवां सावन से 1979 में की थी. श्रीदेवी को तीन बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है. श्रीदेवी को साल 2013 में भारत सरकार की ओर से पद्मश्री सम्मान भी मिल चुका है.

कई फिल्मों के बाद श्रीदेवी को बॉलीवुड में पहचान फिल्म हिम्मतवाला से मिली. इस फिल्म के बाद श्रीदेवी हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्रीयों में शामिल हो गईं. श्रीदेवी ने बड़े पर्दे के साथ-साथ कई आर्ट फिल्मों मे भी काम किया जिसे भारत में पैरलल सिनेमा कहा जाता है. श्रीदेवी को अपने करियर में तीन बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है. सोलवां सावन से बतौर अभिनेत्री काम शुरू करने वाली श्रीदेवी की हिम्मतवाला, तोहफा, नगीना, मिस्टर इंडिया, चालबाज, लाडला जैसे फिल्में लोगों को काफी पसंद आई. हाल ही में श्रीदेवी अपनी आखिरी बॉलीवुड फिल्म मोम में नजर आई थी. जिसमें उनके किरदार को सराहा भी गया था.

54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी, कुछ ऐसा रहा जीवन का सफर

पद्मश्री पुरस्कार सम्मानित बॉलीवुड अभीनेत्री श्रीदेवी की याद में उनके 10 सदाबहार गाने

दुबई से मुंबई लाया जाएगा बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, घर के बाहर भारी संख्या में फैंस जमा

https://www.youtube.com/watch?v=ptwita9zf9s

 

Tags