Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बोनी कपूर को श्रीदेवी ने बांधी थी राखी, बाद में की शादी, जानिए किसके कहने पर किया था ऐसा

बोनी कपूर को श्रीदेवी ने बांधी थी राखी, बाद में की शादी, जानिए किसके कहने पर किया था ऐसा

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा श्रीदेवी भले ही अब हमारे बीच न रहीं हो लेकिन उनकी फिल्में और यादें सदा हमारे जहन में रखेंगी. श्रीदेवी की निजी लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नही थी. बोनी कपूर को शादी से पहले श्रीदेवी मिथुन चक्रवती के कहने पर राखी बांध चुकी हैं.

know why sridevi tied rakhi on husband boney kapoor hand ?
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2018 11:24:55 IST

मुंबई. दुबई में फैमिली फंक्शन में अटेंड करने गई 54 साल की श्रीदेवी का निधन हो चुका है. इसी के साथ बॉलीवुड की चांदनी की रोशनी कहीं धुमील हो गई है. भले ही श्रीदेवी अब हमारे बीच न रही हो लेकिन उनकी फिल्में और यादें सदा हमारे जहन में रखेंगी. श्रीदेवी की फिल्में जितनी आर्कषक थी उतनी ही उनकी निजी लाइफ भी. श्रीदेवी की लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नही थी.

श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड का ऐसा कपल था जिनकी कहानी कभी पूरी नहीं हो सकी. दोनों की पहली मुलाकात जाग उठा इंसान फिल्म के सेट पर हुई थी. पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. उन दिनों दोनों की प्रेम कहानी अखबारों की हैडलाइन बनी होती है. लेकिन दोनों की लव स्टोरी में एक परेशानी थी कि मिथुन पहले से ही शादीशुदा और वह अपनी पत्नी को छोड़ना नही चाहते थे. वहीं मिथुन के दोस्त के बोनी कपूर अंदर ही अंदर श्रीदेवी को चाहने लगे थे. लेकिन मिथुन के कारण वह अपने दिल की बात श्रीदेवी से कह नही पाए. बोनी कपूर जब श्रीदेवी मिस्टर इंडिया के लिए साइन किया था तब श्रीदेवी को फिल्म के 11 लाख रूपए दिए जो कि उस समय बहुत ही ज्यादा पैसे थे. इस बात से मिथुन को अहसास हुआ की बोनी श्रीदेवी को चाहते है इसलिए मिथुन ने श्रीदेवी से बोनी कपूर को राखी बंधवा दी.

उस समय मीडिया में अफवाह थी कि मिथुन और श्रीदेवी ने चुपके से मंदिर में शादी कर ली थी. जब इस बात का पता मिथुन की पत्नी को लगा तो वह आत्महत्या करने लगी इस कारण मिथुन श्रीदेवी से अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए. उसके बाद श्रीदेवी ने अपने दिल की बात बोनी कपूर से कही धीरे धीरे दोनों में प्यार हुआ. 1996 में बोनी कपूर ने अपनी पत्नी को तलाक देकर श्रीदेवी से शादी कर ली.

जब श्रीदेवी ने किया रजनीकांत की मां का रोल !

संजय दत्त के साथ काम करने के लिए श्रीदेवी ने रखी थी ये शर्त

नहीं रही बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी, ये रही उनकी 10 यादगार फिल्में

https://www.youtube.com/watch?v=ptwita9zf9s&t=9s

Tags